![Stock Market Live News Updates In Hindi Gold Price Up,](/wp-content/uploads/2021/11/share-market-up.jpg)
share bazar uper stockmarket updates in hindi
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 274 अंक निफ्टी 84 अंक बैंकनिफ्टी 282 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.55am)
आज सुबह 9.19am पर शेयर बाजार
सेसेंक्स 315.78 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 61,002.47 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Google लाया आपके लिए घर बैठे पैसे कमाने का एक अनोखा मौका..!
वहीं निफ्टी 67.65 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 18,170.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल डीजल की कीमतें
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
पिछले महीने पेट्रोल की कीमतें देखें तो इसमें 8.15 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी थी।
वहीं डीजल पिछले 29 दिनों में 9.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था। share bazar uper stockmarket updates in hindi
हालांकि, सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद,
कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती कर रहे हैं। इससे पेट्रोल औऱ डीजल के दाम अपने पीक से कम हुए हैं।
Monday Thoughts : आजकल के रिश्तों से अच्छी तो मोबाइल की बैटरी है
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार
प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 155.13 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 60841.82 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 132.80 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17970.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक शेयर बाजारों का हाल चाल
हफ्ते के पहले दिन बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।
SGX NIFTY करीब आधा परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। DOW FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है ।
शुक्रवार को अमेरिकी मार्केट मजबूत बंद हुए थे। इन सब के बीच अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजारों की आज मजबूत शुरुआत हो सकती है।