
share market india news updates in hindi market down gold up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 81 अंक निफ्टी 22 अंक बैंकनिफ्टी 6 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार
बैंकनिफ्टी 422 अंक नीचे, शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद
बैंकनिफ्टी 422 अंक नीचे, शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 135.20 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 57756.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 39.60 अंक यानी 0.23 फीसदी टूटकर 17265 के स्तर पर कारोबार कर रहा है
पेट्रोल डीजल के दाम (18 फरवरी 2022)
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पांचवा दिन शुक्रवार भी राहत भरा रहा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
आज लगातार 80वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
share market india news updates in hindi market down gold up
इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।
Highlights INDvsWI 1st T20 – भारत ने वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराया
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है।
सेंसेक्स 457.72 अंक यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 57434.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 152.40 अंक यानी 0.88 फीसदी टूटकर 17152.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैl
कल कैसी रही थी बाजार की चाल (18 फरवरी 2022) share market india news updates in hindi market down gold up
शेयर बाजार उतार-चढाव के बीच आज भी गिरावट के साथ बंद हुआ l
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दायरे में कारोबार होता नजर आया। उतार-चढ़ाव के बीच बाजार फ्लैट बंद हुआ।
आज पावर, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव बना रहा।
शेयर मार्केट में भारी उतार-चढाव के बीच बाजार नीचे
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 104.67 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 57,892.01 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 17.60 अंक यानी 0.10 फीसदी टूटकर 17304.60 के स्तर पर बंद हुआ l
(इनपुट एजेंसी से भी)