breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंब्लॉग्सविचारों का झरोखासोशल मीडिया
Trending

Fact Check… जैन धर्म के यह बड़े-बड़े दावें..!! सच या झूठ..? जानें

सोशल मीडिया में वायरल जैन क्या है ??? या जैनों का क्या-क्या है??? खबर है... सच्ची या झूठी जाने सच्चाई

Fact Check these big claims of Jainism True or false Jain Dharm

नयी दिल्ली (समयधारा) : दोस्तों सोशल मीडिया पर कोई भी चीज बहुत ही जल्द वायरल होती है,

वायरल होने के बाद लोग उसे सच भी मान लेते है l बिना यह जाने की इसे किसने भेजा है..?

क्यों भेजा है..? और इसका मकसद क्या है…? सच है या झूठ..? 

और वह चीज जो धर्म से जुड़ीं हो उसे तो लोग हाथो-हाथ लेते है l बिना कुछ सोचे-समझे उसे सच समझने लगते है l 

जैन धर्म के सबसे बड़े दिन “संवत्सरी” पर हर जैनी क्षमा मांग कर कर्मों से होता है मुक्त

जैन धर्म के सबसे बड़े दिन “संवत्सरी” पर हर जैनी क्षमा मांग कर कर्मों से होता है मुक्त

अब कल ही मेरे मोबाइल पर एक मेसेज आया जो जैन धर्म के बारें में था हाँ मैं जैन हूँ इसलिय मुझे वो मैसेज आयाl

और पढ़कर एक जैन को फक्र भी होना चाहिए की वाह क्या मैसेज है पर मुझे सच में जैन होने पर शर्म आ गयी l

जैनी वो होते है जो अहिंसा नहीं करते क्योंकि जैन धर्म का पहला धर्म अहिंसा हैl

Fact Check these big claims of Jainism True or false Jain Dharm

और इस मैसेज में तो शब्दों के द्वारा सिर्फ और सिर्फ हिंसा फैलाई जा रही हैl  

यह पदक नहीं वो सपने है-जो प्रेरित करते है-सपने देखने और उन्हें सच करने के लिए

यह पदक नहीं वो सपने है-जो प्रेरित करते है-सपने देखने और उन्हें सच करने के लिए

पहले जानते है यह मैसेज क्या है..? पढ़े

जैन क्या है ??? या जैनों का क्या क्या है???
(1) 2200 साल पहले पुरे संसार में जैनों की संख्या 40 करोड़ थी..
आज सिर्फ 70 लाख…
(2) कुतुब मीनार 27 जैन मंदिरों की जैन प्रतिमाओं को तोड़कर बनाया गया है।

(3) St. Xavier ने आज से 500 साल पहले गोवा में प्रतिदिन 20000 जैन युवानो को तोपों से मार दिया था…क्योंकि उन्होंने क्रिस्चियन धर्म अपनाने से मना कर दिया था..

(4)चीन में तकरीबन 1300 साल पहले 28000 जैन मंदिर थे…

परिपक्वता(Maturity) क्या है..? जाने इसकी सही परिभाषा

परिपक्वता(Maturity) क्या है..? जाने इसकी सही परिभाषा

(5) इजराइल में सिर्फ 2 भगवान को मानते है,वो है आदेश्वर भगवान के माता पिता—मरूदेवी और नाभिराजा
आज भी संवत्सरी के दिन जेविश लोग इजराइल में सफ़ेद वस्त्र पहनते है,लिफ्ट का उपयोग नहीं करते,मोटर गाडी का उपयोग नहीं करते और सबको सॉरी बोलते है..
(6) मक्का शरीफ में 350 जैन प्रतिमाये थी,आज भी वहा आदिनाथ भगवान की चरण-पादुका है जिनको मुसलमान पूजते है।

Fact Check these big claims of Jainism True or false Jain Dharm

(7) नेपाल में सारे मंदिरों में पशु की बलि दी जाती है सिर्फ एक जैन मंदिर को छोड़कर…
(8) उड़ीसा का जगन्नाथपुरी का मंदिर जैन मंदिर है।
(9) तिरुपति का मंदिर जैन मंदिर है और वहा नेमिनाथ भगवान की प्रतिमा है और यह साबित भी हुआ है। हम लोग कोर्ट में केस भी जीत चुके है।
(10) उत्तराखंड का बदरीनाथ मंदिर जैन मंदिर है और वहा आदिनाथ भगवान् की प्रतिमा है।आज भी वहा जैन विधि से पक्षाल होता है।

चुनावी व्यंग-कविता-उत्तर प्रदेश चुनाव पर एक सटीक नजरिया

चुनावी व्यंग-कविता-उत्तर प्रदेश चुनाव पर एक सटीक नजरिया

(11) 16वी सदी तक गोवा पूरा जैन राज्य था।
(12) दिल्ही की जामा मस्जिद में किसी समय जैन मंदिर था, उसे तोड़कर जामा मस्जिद बनायीं गयी।
(13) आज़ाद भारत में मुसलमानों की संख्या 1947 में 2.5 करोड़ थी आज 30 करोड़ है..
(14) क्रिस्चियन 10 लाख थे और आज 5.5 करोड़ हो गए।
सिर्फ जैनों की जनसँख्या कम होती जा रही है।

जागो जैनों जागो 
सारा प्रेरणात्मक जैन इतिहास मुनिराज श्री पद्मसागारजी म. द्वारा बताया गया है।
जय महावीर Fact Check these big claims of Jainism True or false Jain Dharm   

यह मेसेज  आप सिर्फ 3 जैनों को भेजो बाकी काम अपने आप हो जायेगा….

अब इस मैसेज को पढ़कर तो हर जैनी को जैन होने पर फक्र होगा l

Budget 2022 Editorial-“कभी प्यासे को पानी…बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा” की तर्ज पर बजट

Budget 2022 Editorial-“कभी प्यासे को पानी…बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा” की तर्ज पर बजट

अब इस मैसेज को पढ़कर तो हर जैनी को जैन होने पर फक्र होगा l

वही इस मैसेज को वह बिना सच या झूठ जाएक ने, फटाफट फॉरवर्ड कर..!  अपने आप को सबसे बड़ा जैनी बताने की सफल कोशिश करेगा l

जैन ग्रुप में तो यह मैसेज भेजने वाला बंदा अहम् और महत्वपूर्ण जैनी समझा जाएगा जो इतना बड़ा ज्ञान बाँट रहा है l

एक जैन होने के नाते एक सच्चा भारतीय नागरिक होने के नाते,  जाहें वो जैन हो या कोई भी अन्य मजहब का उसे सच्चाई जानने का पूरा हक़ है l

Lata Mangeshkar death Special:प्यार तो हुआ…फिर क्यों नहीं की लता मंगेशकर ने आजीवन शादी?जानें

Lata Mangeshkar death Special:प्यार तो हुआ…फिर क्यों नहीं की लता मंगेशकर ने आजीवन शादी?जानें

बिना सच्चाई जाने अगर हम गलत मैसेज किसी को फॉरवर्ड करते है खासकर जैनी लोगों के लिय यह न सिर्फ अहिंसा होती है,

बल्कि जैन धर्म के साथ-साथ अन्य धर्मों की भी वे उपेक्षा करते है l उनके इतिहास से खेलते है l

दोस्तों जैन लोग है और वह जैन ही रहेंगे l इनका बेशक इतिहास काफी पुराना है और कोई भी उसे बदल नहीं सकताl

Fact Check these big claims of Jainism True or false Jain Dharm

पर उसी तरह अन्य धर्म का भी एक पुराना इतिहास है और उसे भी कोई बदल नहीं सकता l

दोस्तों इस मैसेज में कई बातें कही गयी है और यह सब बाते सरासर झूठ है बल्कि  सच्चाई से कोसों दूर है l

न सिर्फ यह भ्रामक है बल्कि जैन समाज को अन्य धर्मों के खिलाफ भड़काने वाली पोस्ट है l

Valentine day special-विरोध या प्रतिरोध ‘प्रेम का अस्तित्व’ अमर है..

Valentine day special-विरोध या प्रतिरोध ‘प्रेम का अस्तित्व’ अमर है..

पहला मैसेज जो बड़े झूठ से शुरू होता है

(1) 2200 साल पहले पुरे संसार में जैनों की संख्या 40 करोड़ थी.. आज सिर्फ 70 लाख… ? 

2200 सौ साल पहले पुरें विश्व की जनसख्या 0.72 मिलियंस के आसपास थी यानी करीब-करीब 7.5 लाख तो 40 करोड़ लोग कहाँ से आ गए….?

(2) कुतुब मीनार 27 जैन मंदिरों की जैन प्रतिमाओं को तोड़कर बनाया गया है।

कुतुब मीनार 1193 में कुतुब-उद-दीन ऐबक द्वारा निर्मित एक विशाल 73 मीटर ऊंचा टॉवर है। टॉवर दिल्ली के अंतिम हिंदू शासक की हार के बाद दिल्ली में मुस्लिम प्रभुत्व का जश्न मनाने के लिए बनाया गया था।  न की किसी भी जैन मंदिर प्रतिमाओं को तोड़कर l 

Fact Check these big claims of Jainism True or false Jain Dharm

मेरी मानो तो देश के हर नागरिक को स्लैप डे मनाना चाहिए..! जानियें क्यों.?

मेरी मानो तो देश के हर नागरिक को स्लैप डे मनाना चाहिए..! जानियें क्यों.?

(3) St. Xavier ने आज से 500 साल पहले गोवा में प्रतिदिन 20000 जैन युवानो को तोपों से मार दिया था…क्योंकि उन्होंने क्रिस्चियन धर्म अपनाने से मना कर दिया था l

आज का गोवा 30 मई 1987 को यानी करीब-करीब 35 साल पहले बना था और उसपर पहले पुर्तगालीयों का शासन था lआप गोवा का इतिहास जाकर देख सकते है कि गोवा पर कब और किसका शासन था और वहां पर कभी जैनों पर अत्याचार हुआ है या नहीं l

(4) चीन में तकरीबन 1300 साल पहले 28000 जैन मंदिर थे l Fact Check these big claims of Jainism True or false.. Jain Dharm  

चीन एक ऐसा देश है जो पुरानीं खासकर हिन्दू या जैन लोगों के धर्म के इतिहास को मिटाता नहीं है l और अगर बात करें जैन मंदिरों की तो चीनी गौतम बुद्ध भगवान् को मानते है, जो काफी हद तक तीर्थंकर भगवान् के जैसे दीखते है इसलिए यह भ्रम फैलाया जाता है कि चीन में जैन धर्म का इतिहास छुपा है l 28000 जैन मंदिर का तो सवाल ही नहीं उठता अगर उस समय वहां 100 जैन मंदिर भी बड़ी मुश्किल से होंगे l इसका सबूत चीन के इतिहास में छिपा हैl जो आप इस लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते है l

Alert..! क्या आप भी नागपंचमी पर सांप को पिलाते है दूध..अगर हाँ..? तो तुरंत रुकिये

Alert..! क्या आप भी नागपंचमी पर सांप को पिलाते है दूध..अगर हाँ..? तो तुरंत रुकिये

(5) इजराइल में सिर्फ 2 भगवान को मानते है,वो है आदेश्वर भगवान के माता पिता—मरूदेवी और नाभिराजा
आज भी संवत्सरी के दिन जेविश लोग इजराइल में सफ़ेद वस्त्र पहनते है,लिफ्ट का उपयोग नहीं करते,मोटर गाडी का उपयोग नहीं करते और सबको सॉरी बोलते है..

यह दावा तो यही खारिज हो जाता है की इजराइल में दो भगवान है l इजराइल पूरी तरह से एक यहूदी धर्म को मानने वाला देश है l स लिंक को क्लिक कर आप इजराइल का इतिहास जान सकते है l 

(6) मक्का शरीफ में 350 जैन प्रतिमाये थी,आज भी वहा आदिनाथ भगवान की चरण-पादुका है जिनको मुसलमान पूजते है।

Fact Check these big claims of Jainism True or false.. Jain Dharm  

मक्का शरीफ मुस्लिम लोगों के लिए काफी पवित्र जगह है और वहा ऐसी कोई भी चरण पादुका नहीं हैl आप इस लिंक को क्लिक कर मक्का शरीफ के इतिहास को जान सकते है l 

(7) नेपाल में सारे मंदिरों में पशु की बलि दी जाती है सिर्फ एक जैन मंदिर को छोड़कर…

यह दावा सही है कि जैन मंदिर में पशु की बलि नहीं दी जाती क्योंकि जैन धर्म की अपनी एक मान्यता है, और जैन धर्म में हिंसा सबसे बड़ा पाप है l

Money Management : महंगाई की मार से हो जाओं पार, अपनाओं बस यह उपाय चार

Money Management : महंगाई की मार से हो जाओं पार, अपनाओं बस यह उपाय चार

(8) उड़ीसा का जगन्नाथपुरी का मंदिर जैन मंदिर है।

जगन्नाथपुरी विष्णु  भगवान का मंदिर है l आप  जगन्नाथपुरी मंदिर के इतिहास के बारें में यहाँ क्लिक कर सब कुछ जान सकते है l  

(9) तिरुपति का मंदिर जैन मंदिर है और वहा नेमिनाथ भगवान की प्रतिमा है और यह साबित भी हुआ है। हम लोग कोर्ट में केस भी जीत चुके है।

तिरुपति बालाजी मंदिर पूरी तरह से एक हिन्दू मंदिर है l न की जैन मंदिर और ऐसा कोई केस भी नहीं हुआ है यह सब फेक है l

Fact Check these big claims of Jainism True or false.. Jain Dharm  

(10) उत्तराखंड का बदरीनाथ मंदिर जैन मंदिर है और वहा आदिनाथ भगवान् की प्रतिमा है।आज भी वहा जैन विधि से पक्षाल होता है।

कौन कहता है कि 60 के ठाठ है?…यही से तो जिंदगी के नए संघर्षो की शुरुआत है…

कौन कहता है कि 60 के ठाठ है?…यही से तो जिंदगी के नए संघर्षो की शुरुआत है….

हद हो गई झूठ लिखने की और फैलाने की बद्रीनाथ मंदिर एक हिन्दू मंदिर है l किसी मूर्ति का जैन विधि से पक्षाल होना महज एक संयोग है l 

(11) 16वी सदी तक गोवा पूरा जैन राज्य था।

आप गोवा का इतिहास पढ़कर इस बात की सच्चाई जान सकते है l 

(12) दिल्ही की जामा मस्जिद में किसी समय जैन मंदिर था, उसे तोड़कर जामा मस्जिद बनायीं गयी।

पहले तो जिसने भी यह पोस्ट लिखी है उसका एक ही मकसद है सिर्फ और सिर्फ पैसें कमाना l

दिल्ली स्थित जामा मस्जिद  का निर्माण शारजाह ने करवाया था l इसका इतिहास भी आप यहाँ क्लिक कर जान सकते है l 

Mother’s Day Special Exclusive:ममता की मूरत और संकट में विधाता की सूरत है ये ‘मां’

Mother’s Day Special Exclusive:ममता की मूरत और संकट में विधाता की सूरत है ये ‘मां’

(13) आज़ाद भारत में मुसलमानों की संख्या 1947 में 2.5 करोड़ थी आज 30 करोड़ है..

(14) क्रिस्चियन 10 लाख थे और आज 5.5 करोड़ हो गए।

अब जैन  की जनसंख्या से मुसलमानो/क्रिस्चियन की जनसख्या का क्या लेना देना और आज वह अपना धर्म आगे बढ़ा रहे है l उसमें कुछ भी गलत नहीं है l

तो इस तरह से इस पुरे मैसेज में कोई भी बात सच नहीं है और पोस्ट सिर्फ सोशल मीडिया में वायरल झूठ का पुलिंदा है l

Women’s Day Editorial : नारी-संघर्षों की कठपुतली, बदलाव कब..?

Women’s Day Editorial : नारी-संघर्षों की कठपुतली, बदलाव कब..?

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button