![Stock-market-close-high hdfc-life-sbi-dr-reddys-lab-bajaj-finserv-upl-top-gainer TCS-down niftybank up ,](/wp-content/uploads/2021/02/share-bazar-uper-ki-aur_optimized.jpg)
share market me teji, banknifty sensex nifty uper
Mumbai (समयधारा) : शेयर बाजार की आज शुरुआत तेजी के साथ हुई l
सेंसेक्स 136 अंक निफ्टी 50 अंक बैंकनिफ्टी 89 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.35am) l
वैश्विक बाजारों के बेहतर संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 97.69 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 55,653.48 के स्तर पर नजर आ रहा है ।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 41.95 अंक यानी 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 16,538.40 के स्तर पर नजर आ रहा है
क्रूड कीमतों में 6 परसेंट का जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है।
चीन में zero corona case और डिमांड बढ़ने की उम्मीद से ब्रेंट 68 डॉलर के पार निकला है। OMCs, एविएशन, पेंट्स शेयरों पर आज नजर रखें।
वित्त मंत्री ने national monetisation pipeline programme लॉन्च किया ।
2025 तक 6 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। 12 मंत्रालय और 20 से ज्यादा तरह के assets शामिल है।
मुंबई, दिल्ली, बंगलुरू और हैदराबाद एयरपोर्ट में बाकी बचा हिस्सा सरकार बेचेगी।
share market me teji banknifty sensex nifty uper
पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 69.08 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 55,486.71 के स्तर पर नजर आ रहा है ।
वहीं निफ्टी 14 अंक यानी 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 16,510.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
ग्लोबल मार्केट से संकेत शानदार नजर आ रहे है। एशियाई बाजार एक परसेंट से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है।
SGX NIFTY में आधा परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है।
उधर Pfizer-BioNTech की वैक्सीन को Final मंजूरी से अमेरिकी बाजारों का जोश बढ़ा है।
NASDAQ ने नया रिकॉर्ड बनाया है। DOW 200 POINT से ज्यादा उछला है।