breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

एक दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में फिर गिरावट का माहौल

Live Stock Market : सेंसेक्स 136 अंक निफ्टी 42 अंक बैंकनिफ्टी 182 अंक नीचे गिरकर कर रहे है ट्रेंड

share market news updates in hindi stock market sensex nifty banknifty updates

Mumbai (समयधारा) : शेयर बाजार में आज फिर गिरावट का रुख देखा जा रहा है l

एक दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में फिर गिरावट का माहौल बना है l

Live Stock Market : सेंसेक्स 136 अंक निफ्टी 42 अंक बैंकनिफ्टी 182 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l

वैश्विक बाजारों की गिरावट का भारतीय बाजारों में भी असर देखा जा रहा है l

 Thoughts : मनुष्य की स्वाभाविक प्रवृति यह है कि वह दोष सदा दूसरे पर देगा

आज सुबह शेयर बाजार

कारोबार की शुरुआत में सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Sensex 68 अंक यानी 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 52,702 के आसपास कारोबार कर रहा है।

आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो गया? इस फीचर से कर सकेंगे रिस्टोर

वही, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Nifty 23.10 अंक यानी 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 15790 के आसपास कारोबार कर रहा है।

share market news updates in hindi stock market sensex nifty banknifty updates

शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग (Stock Market Pre-Opening)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की सुस्त शुरुआत देखने को मिली है।

Nifty 15800 के नीचे फिसल गया है। फिलहाल सेंसेक्स  25 अंक की हल्की बढ़त के साथ 52,792 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं, निफ्टी 23 अंक की कमजोरी के साथ 15800 के आसपास दिख रहा है।

ग्लोबल स्टॉक मार्केट (WORLD STOCK MARKET) 

आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।  SGX NIFTY 48 अंक नीचे दिख रहा है।

वहीं, निक्केई करीब 0.15 फीसदी गिरावट के साथ 28,674.62 के आसपास दिख रहा है।

स्ट्रेट टाइम्स में 0.01 फीसदी की मामूली तेजी नजर आ रही है।

वहीं, ताइवान का बाजार 0.07 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 17,835.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि हैंगसेंग 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 27,893.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

share market news updates in hindi stock market sensex nifty banknifty updates

वहीं, कोस्पी में 0.26 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट की चाल भी कमजोर नजर आ रही है।

ये 0.60 फीसदी नीचे दिख रहा है। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार कल दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुए थे।

जून महंगाई डेटा से अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है।

कल Dow, Nasdaq और S&P 500 में 0.3% की गिरावट देखने को मिली।

अमेरिका में जून में महंगाई 0.9% बढ़कर 13 साल के ऊंचाई पर पहुंच गी है।

वहीं, कोर महंगाई बढ़कर 20 साल की ऊंचाई पर आ गई है। महंगाई में बढ़त से बॉन्ड यील्ड में उछाल देखने को मिल रही है।

10 साल की US बॉन्ड यील्ड 1.42% के करीब आ गई है। Goldman Sachs, JP Morgan के नतीजे अच्छे रहे हैं।

उधर कच्चे तेल में रिकवरी आई है और  ब्रेंट क्रूड 76 डॉलर के पार पहुंच गया है।

अमेरिका में तेल का भंडार घटने से क्रूड को सपोर्ट मिल रहा है। Comex पर सोने का भाव 1800 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया है।

(इनपुट मनीकंट्रोल से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button