breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाजार में बढ़त, बैंकिंग, मेटल, रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी

सेंसेक्स 620 अंक निफ्टी 184 अंक बैंकनिफ्टी 670 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l

share market uper band stock market india up 

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार आज जोरदार तेजी के साथ बंद हुए l 

सेंसेक्स 620 अंक निफ्टी 184 अंक बैंकनिफ्टी 670 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l

बैंकिंग, मेटल, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। IT, एनर्जी शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 676 निफ्टी 181 अंक ऊपर

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 619.92 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 57,684.79 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं निफ्टी 183.70 अंक यानी 1.08 फीसदी की मजबूती के साथ 17,166.90 के स्तर पर बंद हुआ है।

इससे पहले, शेयर बाजारों में आज मजबूती का रुख है l share market uper band stock market india up 

सेंसेक्स 676 अंक निफ्टी 181 अंक बैंकनिफ्टी 459 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l

NTPC, IndusInd Bank, HDFC, Titan Company और Maruti Suzuki निफ्टी के टॉप गेनर रहे l 

rules-changes-बैंक-PF-रिचार्ज के लिए आज से बदलें नियम,जानें इनका असर

1 दिसंबर से TATA COMM, BALRAMPUR CHINI, GNFC, HIND COPPER, NBCC, RAIN और SUPREME IND F&O में शामिल होंगे। शेयरों की संख्या 199 हो जाएगी।

ओमिक्रॉन वैरिएंट पर वैक्सीन के कम असरदार होने की खबरों से कच्चे तेल पर दबाव देखने को मिल रहा है।

ब्रेंट 70 डॉलर के करीब आया। फेड चेयरमैन के बयान के बाद गोल्ड कीमतों में भी नरमी आई है।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) (share market uper band stock market india up  )

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

उम्मीदों पर फिरा पानी! आज से LPG सिलेंडर हुआ 100 रुपये महंगा

सेसेंक्स 633.10 अंक यानी 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 57697.97 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 198.10 अंक यानी 1.17 फीसदी की मजबूती के साथ 17181.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल-डीजल के दाम (1 दिसम्बर 2021)

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

लगातार 27वें दिन दाम में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है।

सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे,

Wednesday thoughts: सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करिए…

जिसके बाद कई राज्यों में दाम हुए। हालांकि, उसके बाद पेट्रोलियम कंपनियों में भी न ही दाम बढ़ाएं और न ही कम किये हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) (share market uper band stock market india up )

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

ओमिक्रोन के खतरे के कारण आज से अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए नियम लागू,जानें यहां

सेसेंक्स 196.69 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 57261.56 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 50.90 अंक यानी 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 17034.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

ग्लोबल मार्केट पर नजर डाले तो आज ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है।

एशिया में NIKKEI में शुरुआत बढ़त के साथ हुई लेकिन SGX NIFTY और DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है।

US FED की महंगाई पर चिंता जताने के बाद कल अमेरिका में भारी गिरावट दिखी थी। DOW 650 अंक गिरकर बंद हुआ था।

जाने IPL Retention की सभी ख़बरें-MI ने पंड्या ब्रदर्स, KKR ने गिल, वही DC ने अय्यर को नहीं किया रिटेन… जाने पूरी लिस्ट

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button