शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 676 निफ्टी 181 अंक ऊपर
बैंक निफ्टी 459 अंक ऊपर, NTPC, IndusInd Bank, HDFC, Titan Company और Maruti Suzuki निफ्टी के टॉप गेनर
share market uper live stock market india updates
मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजारों में आज मजबूती का रुख है l
सेंसेक्स 676 अंक निफ्टी 181 अंक बैंकनिफ्टी 459 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l
NTPC, IndusInd Bank, HDFC, Titan Company और Maruti Suzuki निफ्टी के टॉप गेनर रहे l
rules-changes-बैंक-PF-रिचार्ज के लिए आज से बदलें नियम,जानें इनका असर
1 दिसंबर से TATA COMM, BALRAMPUR CHINI, GNFC, HIND COPPER, NBCC, RAIN और SUPREME IND F&O में शामिल होंगे। शेयरों की संख्या 199 हो जाएगी।
ओमिक्रॉन वैरिएंट पर वैक्सीन के कम असरदार होने की खबरों से कच्चे तेल पर दबाव देखने को मिल रहा है।
ब्रेंट 70 डॉलर के करीब आया। फेड चेयरमैन के बयान के बाद गोल्ड कीमतों में भी नरमी आई है।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) (share market uper live stock market india updates )
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
उम्मीदों पर फिरा पानी! आज से LPG सिलेंडर हुआ 100 रुपये महंगा
सेसेंक्स 633.10 अंक यानी 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 57697.97 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 198.10 अंक यानी 1.17 फीसदी की मजबूती के साथ 17181.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल-डीजल के दाम (1 दिसम्बर 2021)
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
लगातार 27वें दिन दाम में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है।
सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे,
जिसके बाद कई राज्यों में दाम हुए। हालांकि, उसके बाद पेट्रोलियम कंपनियों में भी न ही दाम बढ़ाएं और न ही कम किये हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) (share market uper live stock market india updates )
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
ओमिक्रोन के खतरे के कारण आज से अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए नियम लागू,जानें यहां
सेसेंक्स 196.69 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 57261.56 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 50.90 अंक यानी 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 17034.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल मार्केट पर नजर डाले तो आज ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है।
एशिया में NIKKEI में शुरुआत बढ़त के साथ हुई लेकिन SGX NIFTY और DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है।
US FED की महंगाई पर चिंता जताने के बाद कल अमेरिका में भारी गिरावट दिखी थी। DOW 650 अंक गिरकर बंद हुआ था।