![Stock Market Live News Updates In Hindi Gold Price Up,](/wp-content/uploads/2021/11/share-market-up.jpg)
Share market uper stockmarket india updates gold down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज भी तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 186 अंक निफ्टी 56 अंक वही निफ्टीबैंक 212 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l
आज सुबह शेयर बाजार(9.19am)
कारोबार की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 88.74 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 58,763.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार ने लगायी तेजी की हैट्रिक, लगातार तीसरे दिन बाजार ऊपर बंद
शेयर बाजार ने लगायी तेजी की हैट्रिक, लगातार तीसरे दिन बाजार ऊपर
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 34.00 अंक यानी 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 17530.35 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) (31 मार्च 2022)
तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा(Petrol-Diesel-Price-hike)दिए है।
सरकारी तेल कंपनियां बीते दस दिनों में नौ बार निरंतर बेतहाशा पेट्रोल-डीजल(Petrol-Diesel)के दाम बढ़ा रही है।
Highlights 6th Match RCBvsKKR : हसरंगा-पटेल ने बैंगलोर को दिलाई पहली जीत
Share market uper stockmarket india updates gold down
इसका सीधा असर आम जनता की जेब,रसोई और दिनचर्या के कामों पर पड़ रहा है।
महंगाई में वैसे ही आटा गीला है।ऐसे में सरकारी कंपनियां अपना घाटा आम जनता के साथ लूट-खसोट करके कर रही है।
गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ा दिए(Petrol-Diesel-Price-hike-today-31-March-2022)गए।
आज पेट्रोल की कीमत में 80-85 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 70-75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई (Petrol-diesel-rate-today)है।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार(9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 116.52 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 58,800.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 32.10 अंक यानी 0.18 फीसदी की मजबूती के साथ 17530.35 के स्तर पर नजर आ रहा है
वैश्विक बाजारों का हालचाल (31 मार्च 2022) Share market uper stockmarket india updates gold down
FY22 के आखिरी कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया में MIXED रुझान नजर आ रहा है।
Thursday thoughts:जिस रिश्ते में कद्र नहीं,उसमें रहने से अच्छा है,कि…
हल्की बढ़त के साथ SGX NIFTY 17 हजार 525 के ऊपर के निकल गया है। DOW FUTURES में करीब 100 अंकों की मजूबती है।
हालांकि कल 4 दिनों की तेजी के बाद अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे l
कैसा रहा था मार्केट का कल हालचाल (30 मार्च 2022)
शेयर बाजार में शानदार रैली का दिन रहा, और अंत में मार्केट ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
सेंसेक्स 740 अंक निफ्टी 147 अंक बैंकनिफ्टी 487 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
आज की तेजी में बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो शेयरों का हाथ रहा है।
हालांकि मेटल, पावर, तेल-गैस शेयरों में दबाव रहा। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही।
शेयर बाजार में जोरदार तेजी, TATA,GRASIM,HERO आदि शेयरों में हलचल
शेयर बाजार में जोरदार तेजी, TATA,GRASIM,HERO आदि शेयरों में हलचल
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 24,023.91 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.05 फीसदी की मजबूती के साथ 28,120.74 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740.34 अंक यानी 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 58,683.99 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 146.95 अंक यानी 1 फीसदी की तेजी के साथ 17,498.25 के स्तर पर बंद हुआl