breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

Stock Market At All Time High-सेंसेक्स-निफ्टी का कमाल, बाजार की ऊँची छलांग

सेंसेक्स 510 अंक निफ्टी 135 अंक बैंकनिफ्टी 305 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l (10.27am) 

Stock Market At All Time High Sensex-Nifty-BankNifty 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl शेयर बाजार ने अपने आल टाइम हाई को पार कर लिया है l

और इस समय बाजार में जोरदार तेजी का माहौल बना हुआ है l 

सेंसेक्स 510 अंक निफ्टी 135 अंक बैंकनिफ्टी 305 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l (10.27am) 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की नए शिखर पर शुरुआत हुई और सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले है।

सेंसेक्स 534.17 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 83,497.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

वहीं निफ्टी 152.30 अंक यानी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 25,529.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा l 

Stock Market At All Time High Sensex-Nifty-BankNifty 

डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत खुला है। रुपया 83.75/$ के मुकाबले 83.68/$ पर खुला है।

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 4 साल से भी ज्यादा वक्त के बाद प्रमुख ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स या 0.50 प्रतिशत की कटौती की है।

इस डेवलपमेंट के बाद क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में तेजी आई। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बिटकॉइन की कीमत लगभग 1.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 60,989 डॉलर पर पहुंच गई। कम ब्याज दरें आमतौर पर जोखिम भरे एसेट्स की मांग में बढ़ोतरी में मदद करती हैं।

बिटकॉइन ने इस साल मार्च में लगभग 74,000 डॉलर का रिकॉर्ड हाई क्रिएट किया था। उसके बाद से यह नैरो रेंज के अंदर ट्रेड कर रहा है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 468.93 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 83,417.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

वहीं निफ्टी 84.20 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 25,461.70. के स्तर पर कारोबार कर रहा।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 27.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है।

वहीं, निक्केई करीब 2.76 फीसदी की बढ़त के साथ 37,384.05 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

ताइवान का बाजार 0.07 फीसदी चढ़कर 21,694.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि हैंगसेंग 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 17,706.54 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 2,706.29 के स्तर पर दिख रहा है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया है। 4 साल बाद अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में कटौती की है।

Stock Market At All Time High Sensex-Nifty-BankNifty 

कटौती के बाद ब्याज दर रेंज 4.75-5% हुई है। 12 में से 11 सदस्यों ने कटौती के पक्ष में वोट किया है।

बता दें कि महंगाई के लगभग काबू में आने के साथ अर्थशास्त्रियों को उम्मीद थी कि फेड चार साल में पहली बार अपनी बेंचमार्क दर में कटौती करेगा।

अमेरिकी फेड का यह फैसला ज्यादातर इकोनॉमिस्ट्स की उम्मीदों के विपरीत है। इकोनॉमिस्ट्स ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की उम्मीद जताई थी।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (18 सितम्बर 2024)

फेड आउटकम से पहले आज बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। सेंसेक्स निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला है। निफ्टी बैंक बढ़त के साथ बंद हुआ है।

IT, फार्मा, मेटल और तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही। एनर्जी, PSE, और इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 131 अंक गिरकर 82,948 पर और निफ्टी 41 अंक गिरकर 25,378 पर बंद हुआ है।

Stock Market At All Time High Sensex-Nifty-BankNifty 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button