Trending

शेयर बाजार हुआ गुलजार, सेंसेक्स पहली बार 73,550 के पार

सेंसेक्स 1044 अंक निफ्टी 322 अंक बैंक निफ्टी 938 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

Stock Market Boom share bazar trading at record high 

मुंबई/नयी दिल्ली (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार तेजी का माहौल है l 

सेंसेक्स  पहली बार 73,550 के पार हुआ l वही निफ्टी में भी क़रीब 300 अंको की तेजी नजर आ रही है l 

सेंसेक्स 1044 अंक निफ्टी 322 अंक बैंक निफ्टी 938 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

बाजार में तेजी बढ़ गई है। Sensex 73 हजार के पार चला गया है। वहीं निफ्टी 22200 के करीब दिख रहा है।

निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी है। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी है।

Rules change from 1st March 2024: आज 1 मार्च से बदल गए ये नियम,डालेंगे आपकी जेब पर असर

निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। मेटल, PSE शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है।

फिलहाल निफ्टी 185 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 22175 के आसपास

और सेंसेक्स 582.09 अंक यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 73,079.03 के स्तर पर दिख रहा है।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

\nअच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की है।

फिलहाल सेंसेक्स 377.77 अंक यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 72,876.85 पर

और निफ्टी 128.20 अंक यानी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 22116 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Stock Market Boom share bazar trading at record high 

Friday Thoughts:क्या बात करें इस दुनिया की हर शख्स के अपने अफ़साने है…

पेट्रोल-डीजल की कीमतें

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे की बढ़त लेकर खुला है। रुपया 82.91/$ के मुकाबले 82.86/$ पर खुला है।

तेल की कीमतें शुक्रवार को बढ़ीं। गाजा में संभावित युद्धविराम पर बातचीत 100 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत से और जटिल हो गई है।

अप्रैल डिलीवरी के लिए ब्रेंट वायदा 29 सेंट या 0.4% बढ़कर 82.20 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।

जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) 22 सेंट या 0.3% बढ़कर 78.48 डॉलर पर पहुंच गया है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

बेंचमार्क इंडेक्स प्री-ओपनिंग सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स 172.88 अंक या 0.24 प्रतिशत ऊपर 72,673.18 पर और निफ्टी 95.30 अंक या 0.43 प्रतिशत ऊपर 22,078.10 पर कारोबार करता दिख रहा है।

Stock Market Boom share bazar trading at record high 

जानें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की सभी ख़बरें

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

कल अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए थे। नैस्डैक करीब एक परसेंट उछला था।

कल महीने की क्लोजिंग सबसे अच्छी क्लोजिंग में से एक रही।

एसएंडपी 500 और नैस्डैक एआई से जुड़े तकनीकी शेयरों के सपोर्ट से रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। कल डॉव 0.12%, एसएंडपी 0.52% और नैस्डैक 0.90% की बढ़त लेकर बंद हुए।

एशिया-प्रशांत के बाजारों ने रात भर वॉल स्ट्रीट की बढ़त पर नजर रखी। निवेशकों को चीन से मैन्यूफैक्चरिंग डेटा का भी इंतजार था।

हालांकि गुरुवार को अधिकांश एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी चीन का सीएसआई 29 फरवरी को क्रय प्रबंधक सूचकांक पढ़ने से पहले लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर 3,516.08 पर बंद हुआ।

वहीं, आज एशिया में निक्केई एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। गिफ्ट निफ्टी में 25 अंकों की बढत देखने को मिल रही है। 

ग्लोबल मार्केट से मार्च सीरीज की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर होने के संकेत मिल रहे हैं।

एशिया में निक्केई 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है। गिफ्ट निफ्टी में भी अच्छी बढत देखने को मिल रही है।

कल अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड हाई बंद हुए थे। नैस्डैक करीब एक परसेंट उछला था। कल महीने की क्लोजिंग सबसे अच्छी क्लोजिंग में से एक रही।

Doctor Jokes – डॉक्टर : शुगर है क्या ?

Stock Market Boom share bazar trading at record high 

एसएंडपी 500 और नैस्डैक एआई से जुड़े तकनीकी शेयरों के सपोर्ट से रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए।

कल डॉव 0.12%, एसएंडपी 0.52% और नैस्डैक 0.90% की बढ़त लेकर बंद हुए।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button