breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाजार नीचे गिरकर हुआ बंद, PSU बैंक, रियल्टी शेयरों में तेजी

सेंसेक्स 311 अंक निफ्टी 83 अंक बैंकनिफ्टी 88 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l 

stock market close down psu bank realty stocks up

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स  311 अंक निफ्टी 83 अंक बैंकनिफ्टी 88 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l 

अगस्त एक्सपायरी के आखिरी घंटे में आज बाजार फिसलता नजर आया।

दिन भर की तेजी के बाद बाजार आज ऊपरी स्तर से 1 फीसदी से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ है।

कारोबारी दिन के आखिरी दौर में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली आई।

बाप रे बाप..! SAMSUNG लाया “200MP” कैमरा वाला महाशक्तिशाली स्मार्ट फोन

IT,मेटल, FMCG शेयरों में दबाव रहा। हालांकि PSU बैंक, रियल्टी शेयरों में तेजी रही।

कारोबार के अंत में 310.71 अंक यानी 0.53 फीसदी गिरकर 58,774.72 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी 82.50 अंक यानी 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,522.45 के स्तर पर बंद हुआ।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार आज बढ़त के साथ खुले हैं।

फिलहाल सेंसेक्स 288.19 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 59,373.62 के स्तर पर दिख रहा है।

वहीं, निफ्टी 80 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 17684.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (25 अगस्त2022) stock market close down psu bank realty stocks up

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में एक बार फ‍िर तेजी नजर आने लगी है।

उतार चढाव के बीच शेयर बाजार में तेजी, बैंक के शेयर भागे

90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चल रहा क्रूड ऑयल एक बार फिर 100 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है।

हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) के रेट में बीते तीन महीने से बदलाव नहीं हुआ है।

मोदी सरकार ने आखिरी बार 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी।

इसके बाद देश भर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया था।

हालांकि, उसके बाद कुछ राज्यों ने लोकल टैक्स घटाए थे। 3 महीने से अधिक हो चुका है लेकिन कीमते अभी स्थिर बनी हुई है।

आज हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। 

फिलहाल सेंसेक्स 229.48  अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 59,314.91 के स्तर पर दिख रहा है।

Big News:गौतम अडानी की कंपनी खरीदेगी NDTV के 29 फीसदी स्टेक,26% अधिग्रहण की खुली पेशकश

वहीं, निफ्टी 74.05 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 17679 के स्तर पर दिख रहा है।”

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (25 अगस्त2022) stock market close down psu bank realty stocks up

अगस्त सीरीज के एक्सपायरी के दिन ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं।

एशिया में मजबूती है। SGX NIFTY भी 0.25 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

#Flipkart की इस भूल से #SAMSUNG का 15000 वाला मोबाइल मिल रहा है सिर्फ 750 में..!

उधर तीन दिनों की गिरावट के बाद अमेरिकी बाजारों में खरीदारी लौटी है।

US FUTURES आज हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। जैक्शन होल की तीन दिवसीय बैठक आज से हे रही है।

इसमें फेड चेयरमैन जेरॉम पॉवेल के भाषण पर बाजार की नजर रहेगी।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (24 अगस्त2022)

अगस्त के डेरीवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी के एक दिन पहले 24 अगस्त को बाजार डेज लो से रिकवरी करते हुए हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

कल के कारोबार में वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX भी 3.25 फीसदी की गिरावट के साथ 18.43 के स्तर पर आता दिखा। इससे बुल्स के लिए स्थितियां बेहतर होती नजर आईं।

Sensex कल 54 अंकों की बढ़त के साथ 59085 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं, निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 17605 के स्तर पर बंद हुआ था।

निफ्टी ने कल 17350 के स्तर को बचाते हुए 17500 के स्तर को बचाते हुए डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाता दिखा था।

कल की रिकवरी में ब्रॉडर मार्केट की भी अच्छी भागीदारी रही थी। निफ्टी मिड और स्मॉल कैप में 0.7 फीसदी और 0.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

#Flipkart की इस भूल से #SAMSUNG का 15000 वाला मोबाइल मिल रहा है सिर्फ 750 में..!

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button