![Stock Market Live Share-Market Fall From Record High Bazar Me Tej Giravat](/wp-content/uploads/2022/03/stock-market-down.webp)
stock market close down reliance icici bank infosys result updates in hindi
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख रहा l
सेंसेक्स 306 अंक निफ्टी 88 अंक बैंक निफ्टी 13 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
वैश्विक बाजारों के दबाव सहित क्रूड के दामों के चलते भारतीय बाजारों में कमजोरी नजर आई l
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 306 अंक गिरकर 55766 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी निफ्टी 88 अंक गिरकर 16631 पर बंद हुआ।
निफ्टी बैंक 13 अंक गिरकर 36726 पर बंद हुआ। वहीं, मिडकैप 27 अंक गिरकर 29020 पर बंद हुआ है।
अब Katrina Kaif और Vicky Kaushal को मिली जान से मारने की धमकी,मुंबई पुलिस में केस दर्ज,जांच शुरू
सेंसेक्स आज 306 अंक टूटा है। वहीं, निफ्टी 16650 के नीचे बंद हुआ है। बाजार आज दबाव के बीच दायरे में रहा।
ऑटो, एनर्जी, फार्मा, इंफ्रा शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा। वहीं, मेटल, IT,PSE शेयरों में खरीदारी रही।
इससे पहले,
आज सुबह देश के शेयर बाजार में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स अंक निफ्टी अंक बैंक निफ्टी अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l तेल-गैस शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली नजर आ रही है।
फिलहाल सेंसेक्स 410.99 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 55661.24 के स्तर पर दिख रहा है।
वहीं, निफ्टी 112.20 अंक यानी 0.67 फीसदी की कमजोरी के साथ 16607.25 के स्तर पर दिख रहा है।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने आज कमजोर शुरुआत की है।
आज के कारोबार में RIL,Infosys और ICICI बैंक फोकस में दिख रहे हैं।
फिलहाल सेंसेक्स 70.69 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 56,001.54 के स्तर पर दिख रहा है।
stock market close down reliance icici bank infosys result updates in hindi
वहीं, निफ्टी 19.35 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 16,700.10 के स्तर पर दिख रहा है।”
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (25 जुलाई 2022)
इस हफ्ते फेड बैठक से पहले ग्लोबल मार्केट में सतर्क कारोबार होता दिख रहा है। एशिया पर दबाव है। SGX NITY करीब 0.50 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। US FUTURES भी चौथाई फीसदी फिसले हैं। टेक शेयरों में बिकवाली से शुक्रवार को NASDAQ 1.75 फीसदी गिरकर बंद हुआ था।
आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 37 अंक नीचे दिख रहा है।
वहीं, निक्केई करीब 0.73 फीसदी गिरावट के साथ 27,710.72 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.62 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।
वहीं, ताइवान का बाजार 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 14,895.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 0.86 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 20431.78 के स्तर पर नजर आ रहा है।
stock market close down reliance icici bank infosys result updates in hindi
वहीं, कोस्पी में 0.49 फीसदी की मजबूती दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 3260.26 के स्तर पर दिख रहा है।
वही पिछले दो दिनों में कई कंपनीयों के तिमाही नतीजे आये है l जाने नतीजो के दम पर किस शेयर में करें निवेश l
इंफोसिस की पहली तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे हैं।
डॉलर रेवेन्यू में अनुमान से ज्यादा करीब 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। रेवेन्यू गाइडेंस भी बढ़ा है।
लेकिन मुनाफे और मार्जिन पर दबाव दिखा है। एट्रीशन रेट बढ़कर 28.4 फीसदी हो गई है।”
रिलांयस ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 41% बढ़कर 19,443 करोड़ रुपये पर पहुंचा है।
आय बढ़कर 2 लाख 42 हजार 982 करोड़ पहुंच गई है। JIO का ARPU 176 रुपये के करीब पहुंच गया है। रिटेल कारोबार में भी शानदार ग्रोथ देखने को मिली है।”
ICICI BANK ने दमदार नतीजे पेश किए हैं। बैंक के मुनाफे में 50 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4 फीसदी की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।
लोन ग्रोथ 26 तिमाही की ऊंचाई पर रहा है। KOTAK BANK के नतीजे भी अच्छे रहे हैं। मुनाफा 26 फीसदी बढ़ा है। बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है।