मिड-स्मालकैप आज रिकॉर्ड हाई पर और शेयर बाजार सपाट बंद हुए
सेंसेक्स 19 अंक निफ्टी 1 अंक बैंकनिफ्टी 186 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
stock market close down sensex 19 nifty 1 banknifty 186 point down
मुंबई (समयधारा) : Stock Market में आज उठापटक का दिन रहा l
मिड-स्मालकैप आज रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए l बाजार में आज उतार-चढ़ाव का दिन रहाl
सेंसेक्स 19 अंक निफ्टी 1 अंक बैंकनिफ्टी 186 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 18.79 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 53,140.06 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 0.80 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 15,923.40 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सुबह शेयर बाजार (#StockMarket में उठापटक जारी, Wipro-HCL-Infosys में जोरदार एक्शन)
देश के शेयर बाजारों में आज मिला-जुला रुख नजर आ रहा है l
एक तरफ सेंसेक्स और निफ्टी में थोड़ी तेजी बरकरार है तो वही बैंक निफ्टी में कमजोरी नजर आ रही है l
सेंसेक्स 11 अंक निफ्टी 9 अंक ऊपर बैंक निफ्टी 85 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर है l
stock market close down sensex 19 nifty 1 banknifty 186 point down
ZOMATO के IPO अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। IPO दूसरे दिन तक करीब 5 गुना भरा है।आज इश्यू का आखिरी दिन है।
WAH..! आपका टूथपेस्ट खतरनाक बीमारियों से है लड़ता..? जाने कैसे
साथ ही, आज Tatva Chintan Pharma का IPO खुलेगा । प्राइस बैंड 1073 से 1083 के बीच है।
शेयर बाजार की शुरुआत
आज सुबह 9.20 am पर BSE के 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 23.68 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 53,182.53 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Motivation : कुछ लोग मुझे अपना कहा करते थे,सच कहूँ तो सिर्फ कहाँ ही करते थे
NSE के 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 25.00 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 15,949.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।
प्री-ओपनिंग सेशन
प्री- ओपनिंग सेशन में बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है।
सेसेंक्स 100.98 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 53,259.83 के स्तर पर नजर आ रहा है।
stock market close down sensex 19 nifty 1 banknifty 186 point down
वहीं निफ्टी 27.60 अंक यानी 0.21 फीसदी मजबूती के साथ 15,958.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल और डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम में कपनियों ने कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है।
कल पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए थे।
वैश्विक बाजार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिनGLOBAL संकेत सुस्त नजर आ रहे है।
एशियाई बाजारों की कमजोर शुरुआत हुई है। DOW FUTURES नीचे फिसला है तो वहीं SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है।
कल अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला लेकिन कच्चे तेल के मोर्चे पर अच्छी खबर है।
इसका भाव 74 DOLLER के नीचे आया है।
Covid vaccination: कई राज्यों में टीकों की कमी, वैक्सीनेशन की रफ़्तार धीमी