breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबीमारियां व इलाजहेल्थ

Covid vaccination: कई राज्यों में टीकों की कमी, वैक्सीनेशन की रफ़्तार धीमी

रोज की लगभग 40 लाख वैक्सीन लग रही है जबकि दिसंबर तक पूर्ण वैक्सीनेशन के लिए रोज करीब 87 लाख वैक्सीनेशन की जरुरत

covid vaccination ki raftar dhimi kai rajyo me vaccines ki kami

नईं दिल्ली (समयधारा) : Covid Vaccination इस समय देशभर में जारी है l 

अगर बात करें देश में वैक्सीनेशन की तो इस समय लगभग 39 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी हो।

लेकिन दूसरें चरण यानी 21 जून से वैक्सीनेशन की जिस रफ्तार की उम्मीद की जा रही थी, यह अभी भी उससे काफी कम है।

21 जून को जब रिकॉर्ड 91.74 लाख टीके लगे थे तब देशभर में जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की बात होने लगी थी,

पर अब इसमें फिर धीमापन दिख रहा है। हर दिन का औसत गिरकर 32 लाख पर आ गया है।

वैक्सीन लगवाने जाएं कहां? इस बात से है परेशान? तो WhatsApp पर पाएं सही जानकारी

देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पड़ गई है। तो आखिर क्या कारण है, वैक्सीनेशन धीमें होने का ..? 

covid vaccination ki raftar dhimi kai rajyo me vaccines ki kami

फिर से टीकों की कमी हो रही है ..?  तो इसका सबसे बड़ा कारण है कई राज्यों में वैक्सीन की कमी का। 

भारत में Moderna की वैक्सीन आने का रास्ता साफ, Cipla को इमरजेंसी आयात की मंजूरी:सूत्र

कुछ राज्यों में रोक-रोक कर वैक्सीनेशन हो रहा है। अब रोज का औसत 40 लाख टीकों के आसपास लग रहे हैं।

  • 21 जून को 91.74 लाख टीके लगे।
  • 21-27 जून हर दिन औसत 61.14 लाख टीके लगे।
  • 3-9 जुलाई हर दिन औसत 38.78 लाख टीके लगे।
  • 14 जुलाई तक 39 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं।

ब्राजील के साथ कोवैक्सीन एक्‍सपोर्ट डील में ‘धांधली’ के आरोप,कांग्रेस PM पर हमलावर

वही केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, झारखंड और गुजरात में वैक्सीन की कमी है।

  • 14 राज्यों में 1 करोड़ से ज्यादा टीके लगे हैं।
  • 7 राज्यों में 1-2 करोड़ टीके लगे  हैं।
  • 5 राज्यों में 2-3 करोड़ टीके लगे हैं।
  • सिर्फ 2 राज्यों में 3 करोड़ से ज्यादा टीके  लगे हैं।

अभी औसत 40 लाख टीके रोज लग रहे हैं। अगर दिसंबर तक सभी देशवासियों को टीका लगाना है।

तो इसके लिए रोज 86 लाख टीके लगाने होंगे।

दिसंबर तक 70% लोगों को टीका लगाने के लिए रोज 60 लाख टीके लगाने होंगे।

देश में वैक्सीन की अब तक 39 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी हैं।

वहीं WHO ने वैक्सीन की खुराकें मिक्स एंड मैच करने पर चेतावनी दी है। 

COVID वैक्सीन की दोनों डोज कोरोना से मौत में 98 फीसदी सुरक्षा देती है-केंद्र सरकार

WHO ने कहा है कि वैक्सीन की खुराकें मिक्स करना खतरनाक हो सकता है।

फिलहाल ऐसा कोई डाटा मौजूद नहीं है। समय पर वैक्सीन की खुराक लें।

पर यूरोप में कई लोग इसे डेल्टा वेरियंट के खिलाफ एक कारगर हथियार बता रहे है l 

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button