शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 540 निफ्टी 163 अंक नीचे गिरकर बंद
बैंक निफ्टी 403 अंक नीचे गिरकर बंद, मिडकैप 296 अंक गिरकर 17,010 पर बंद हुआ है.
stock-market-close-down sensex-540-nifty-163-point-down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेज गिरावट का रुख रहा l
सेंसेक्स 540 निफ्टी 163 अंक नीचे गिरकर बंद l वही बैंक निफ्टी 403 अंक नीचे गिरकर बंद l
मिडकैप 296 अंक गिरकर 17,010 पर बंद हुआ है l
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे कमजोर होकर 73.62 के मुकाबले 73.85 पर बंद हुआ है।
सरकार के हस्तक्षेप के कारण प्याज के आसमान छूती कीमतों से थोड़ी राहत मिली है।
देश की सबसे बड़ी मंडी लासलगांव में कीमतों में करीब 5 रुपए किलो की कमी आई है।
वहीं दूसरे थोक बाजारों में दाम 10 रुपए किलो तक घटे हैं।
प्याज की कीमतों को काबू में करने के लिए सरकार ने स्टॉक लिमिट लगाने के साथ-साथ आयात बढ़ाने का फैसला लिया है जिससे कीमतों में थोड़ी नरमी आई है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Sensex 540 अंक गिरकर 40,146 के स्तर पर बंद हुआ है।
stock-market-close-down sensex-540-nifty-163-point-down
वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 163 अंक गिरकर 11,768 के स्तर पर बंद हुआ है।
निफ्टी बैंक 403 अंक गिरकर 24,075 पर बंद हुआ है।
सोने-चांदी की कीमतों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। MCX पर सोना 50600 के करीब है, वहीं चांदी 62 हजार के नीचे फिसल गई है।
डॉलर में मजबूती से सोने पर दबाव बना है।
हालांकि, हाजिर बाजार की बात करें तो त्योहारी डिमांड के कारण घरेलू बाजार में सोने पर प्रीमियम बढ़कर 3 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 175 अंक यानि 0.45 फीसदी की कमजोरी के साथ 40,515 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 40 अंक यानि 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,890 के आसपास कारोबार कर रहा है।stock-market-close-down sensex-540-nifty-163-point-down
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।