शेयर बाजार आज फिर गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स निफ्टी नीचे
सेंसेक्स 67 अंक निफ्टी 27 अंक बैंकनिफ्टी 238 अंक नीचे गिरकर बंद हुए.
stock market close down share bazar ki khabre
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जबरदस्त उठापठक रही l
पर अंत में आज एक बार फिर मार्केट गिरावट पर बंद हुआ l
सेंसेक्स 67 अंक निफ्टी 27 अंक बैंकनिफ्टी 238 अंक नीचे गिरकर बंद हुए l
आज की गिरावट में बैंक के शेयरों का हाथ सबसे ज्यादा रहा l बाजार में बैंक के शेयर नीचे गिरावट के साथ बंद हुए l
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 66.95 अंक यानी 0.13 फीसदी टूटकर 52,482.71 के स्तर पर बंद हुआ l
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26.95 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरकर 15,721.50 के स्तर पर बंद हुआ।
क्रेडिट गारंटी स्कीम को कैबिनेट की मंजूरी मिली है। वित्त मंत्री ने राहत पैकेज का एलान किया था।
ब्रॉड बैंड इंफ्रा के लिए 19 हजार करोड़ रुपये मंजूरी मिली है जबकि पावर सेक्टर के लिए 97 हजार करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी मिली है।
दूसरी तरफ क्रिप्टो मार्केट China और UK के क्रैकडाउन से धीरे-धीरे ऊबर रहा है।
stock market close down share bazar ki khabre
आज लगाचार तीसरे दिन क्रिप्टो मार्केट में तेजी का रुख है। दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन के साथ इथेरियम हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं।
जबकि कई दूसरी और कम पॉपुलर क्रिप्टोज में तो आज 25% तक की तेजी दिखी।
शुरुआती कारोबार में आज बिटक्वाइन (Bitcoin) की कीमतों में आज 4% से अधिक की तेजी दिखी।
जबकि इथेरियम में 6% तक की तेजी आई। हालांकि बाद में इनमें थोड़ी नरमी दिखी है।
stock market close down share bazar ki khabre
दोपहर 2 बजे Bitcoin 0.35% की तेजी के साथ 35,165.27 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था।
वहीं, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम (Ethereum) 1% की तेजी के साथ 2158.29 डॉलर पर था।
आज सुबह शेयर बाजार :
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 155.49 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 52,705.15 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 44.30 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 15,792.75 के स्तर पर नजर आ रहा है।
प्री-ओपनिंग शेयर बाजार
प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।
सेसेंक्स 173.69 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 52,723.35 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 3.70 अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 15752.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।