
stock market close down sharemarket news updates in hindi
Mumbai (समयधारा) : बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार (Stock Market) में रिकवरी l
सेंसेक्स 104 अंक निफ्टी 35 अंक बैंकनिफ्टी 54 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई थी लेकिन शुरुआती गिरावट बाद बाजार में आखिरी घंटे में रिकवरी देखने को मिली। बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ है।
निफ्टी नीचे से 182 प्वाइंट सुधरकर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स नीचे से 600 प्वाइंट सुधरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक नीचे से 460 प्वाइंट सुधरकर बंद हुआ।
आज के कारोबार में एनर्जी, IT, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए जबकि रियल्टी, ऑटो, FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 103.90 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 61,702.29 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 35.15 अंक की गिरावट के साथ 18,385.30 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार पर ग्लोबल मंदी का डर हावी है और निफ्टी 18300 के नीचे फिसला है। निफ्टी बैंक 350 अंक फिसला है जबकि मिडकैप 1% टूटा है।
बाजार में चौतरफा बिकवाली के बीच मेटल, रियल्टी, ऑटो शेयर पिटे है। सरकारी बैंक, FMCG शेयरों में मुनाफावसूली हावी है।
चुनिंदा इंश्योरेंस, पेपर, फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। 20 दिसंबर को बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है।
निफ्टी की शुरुआत आज 18400 के नीचे हुई है। सेंसेक्स 347.34 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट 61,458.85 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
stock market close down sharemarket news updates in hindi
निफ्टी 104.50 अंक यानी 0.58 फीसदी की गिरावट 18313.60 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
प्री ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 103.87 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट 61,702.32 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
निफ्टी 81.20 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट 18340 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। SGX NIFTY पर हल्का दबाव दिख रहा है। एशिया में MIXED कामकाज हो रहा है।
लेकिन US FUTURES में हल्की मजबूती आई है। मंदी की आशंका से कल अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए थे।
19 दिसंबर को बाजार में लगादार दो दिनों की गिरावट थमती दिखी। यही नहीं कल बाजार पिछले 2 दिनों की सारी गिरावट की भरपाई करते हुए 18400 के ऊपर बंद हुआ।
stock market close down sharemarket news updates in hindi
यूरोपियन बाजारों की तेजी और शॉर्ट कवरिंग से बाजार को जोरदार सपोर्ट मिला। आईटी और पीएसयू बैंक को छोड़ कर बाजार में कल चौतरफा खरीदारी देखने को मिली थी।
Sensex 468 अंकों की बढ़त लेकर 61806 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 151 अंकों की बढ़त के साथ 18420 के स्तर पर बंद हुआ था l