बाजार ऊपर बंद हुआ, Hindalco, Tata Motors, Divis Lab आदि शेयरों में जोरदार तेजी
सेंसेक्स 612 अंक निफ्टी 185 अंक निफ्टीबैंक 422 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
stock-market-close-high hindalco-tatamotors-divislab-up
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुए l
सेंसेक्स 612 अंक निफ्टी 185 अंक निफ्टीबैंक 422 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार आज गुलजार दिखा। लगातार दूसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है।
रियल्टी, फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। मेटल, ऑटो और IT शेयरों में भी बढ़त रही।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही।
Share Market में आज भी तेजी का रुख, मर्जर को मंजूरी के बाद ZEE में जोरदार एक्शन
सेंसेक्स आज 611.55 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 56,930.56 के स्तर पर बंद हुआ है।
निफ्टी बैंक 422 प्वाइंट चढ़कर 35,029 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 451 प्वाइंट चढ़कर 29,659 पर बंद हुआ।
टेलीकॉम कंपनियों और VSAT सर्विस प्रोवाइडर्स को नए साल में न्यू ईयर गिफ्ट मिल सकता है।
नये साल यानी कि सन 2022 में टेलीकॉम कंपनियों और VSAT सर्विस प्रोवाइडर्स को सैटलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देने का मौका मिल सकता है।
इससे पहले, देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 451 अंक निफ्टी 135 अंक बैंक निफ्टी 372 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने आज तेजी के साथ शुरूआत की है।
फिलहाल सेंसेक्स 383.91 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 56,702.92 के आसपास दिख रहा है।
stock-market-close-high hindalco-tatamotors-divislab-up
Horoscope 2022 – जानियें कर्क, सिंह और कन्या राशि का वार्षिक राशिफल
वहीं, निफ्टी 118.95 अंक यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 16,889.80 के स्तर पर दिख रहा है।
पेट्रोल डीजल की कीमतें (22 December 2021)
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का तीसरा दिन बुधवार राहत भरा रहा।
22 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
आज लगातार 20वां दिन है जब रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (stock-market-close-high hindalco-tatamotors-divislab-up)
pre-opening में भारतीय बाजारों की चाल सपाट नजर आ रही है। ZEE, Metro Brands आज फोकस में हैं।
फिलहाल सुस्त खुलने के बाद बजार में तेजी आई है। सेंसेक्स 280 अंक यानी 0.50% की बढ़त के साथ 56,599.47 पर आ गया है।
वहीं, निफ्टी 86 अंक यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 16865 के स्तर पर दिख रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल चाल
ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में 70 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है।
ओमिक्रॉन के कम घातक होने की खबरों के बीच कल अमेरिकी बाजारों में जोरदार रिकवरी दिखी।
DOW 560 POINTS चढ़कर बंद हुआ था। वहीं NASDAQ करीब ढाई परसेंट उछला है।
कल क्या था बाजार का हाल चाल (22 दिसंबर 2021)