breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स निफ्टी बैंक निफ्टी ऊपर

सेंसेक्स 125 अंक निफ्टी 20 अंक बैंकनिफ्टी 220 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ.

stock market close high sensex nifty banknifty close up 

नई दिल्ली (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज तेजी जारी रही और स्टॉक मार्केट ऊपर चढ़कर बंद हुआl

सेंसेक्स 125 अंक निफ्टी 20 अंक बैंकनिफ्टी 220 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा l

MCX पर सोना अप्रैल के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। 2 दिन में सोने में करीब 5% की गिरावट आई है

जबकि कॉमेक्स पर सोना 2 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। US के रोजगार आंकड़े, मजबूत डॉलर से इसमें दबाव बना है।

US में जुलाई में करीब 9.45 लाख नए रोजगार जुड़े जबकि  US में 8.45 लाख नए रोजगार जुड़ने का अनुमान था ।

अगस्त 2020 के बाद रोजगार में बड़ा उछाल देखने को मिला है। जुलाई में बेरोजगारी दर घटकर 5.3% रही है।

डॉलर करीब 4 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। 10 साल की US बॉन्ड यील्ड चढ़कर 1.30% पर रही है। अच्छे जॉब डेटा से जल्द Tapering की उम्मीद है। 

चांदी में भारी गिरावट

MCX पर चांदी 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा है। 2 दिन में चांदी में 6% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

US के रोजगार आंकड़े, मजबूत डॉलर से दबाव है। अच्छे जॉब डेटा से डॉलर 4 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा है।

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 125.13  अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त 54,402.85 के स्तर  पर बंद हुआ है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20.05 अंक यानी 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 16,258.25 के स्तर पर बंद हुआ है।

इससे पहले, आज सुबह Stock Market में तेजी का रुख l 

सेंसेक्स 161 निफ्टी 46 अंक BankNifty 241 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा हैl (11.45am)

आज सुबह 9.20 am पर शेयर बाजार

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 166.59 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ  54,444.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 64.10 अंक यानी 0.39 फीसदी  की मजबूती केसाथ 16,302.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।

मुंबई लोकल 15 अगस्त से आम लोगों के लिए सशर्त शुरू होगी। 

मुंबई में 15 अगस्त से चलेंगी मुंबईकरों के लिए लोकल ट्रेनें,लेकिन जरुरी होगी ये शर्त

वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को यात्रा की  छूट मिलेगी। CM उद्धव ठाकरे ने इस बात की घोषणा की है।

प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। (stock market close high sensex nifty banknifty close up)

सेसेंक्स 72.54 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ  54350.2 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 75.80 अंक यानी 0.47 फीसदी  की मजबूती केसाथ 16314.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।

ग्लोबल बाजारों में सोने-चांदी में कमजोरी देखने को मिल रही है। क्रूड में तेज गिरावट देखने को मिल रही है।

अमेरिका में अच्छे Job डेटा से कॉमेक्स गोल्ड ढ़ाई परसेंट से ज्यादा गिरकर 1775 डॉलर के पास पहुंचा है।

क्रूड भी 70 डॉलर के नीचे आया है।  DEMAND घटने के डर से गिरावट आई है।

Monday Thoughts :आज के लोगों के उत्तम विचार,छीनकर खाना…

हफ्ते के पहले दिन संकेत कमजोर नजर आ रहे है।  SGX NIFTY और DOW FUTURES करीब चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।

stock market close high sensex nifty banknifty close up 

हालांकि शुक्रवार को DOW रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ था।  जुलाई में उम्मीद से बेहतर जॉब रिपोर्ट से सपोर्ट मिला ।

इधर आज एशिया में जापान और सिंगापुर के बाजार बंद हैं।

पिछले कारोबारी  कारोबार के अंत में सेंसेक्स  215.12 अंक यानी 0.39% की गिरावट के साथ 54,277.72 पर बंद हुआ है।

वहीं, निफ्टी 56.40 अंक यानी 0.35%  की गिरावट के साथ 16,238.20 के स्तर पर बंद हुआ है।

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button