BiggBoss OTT : पहले ही हफ्ते नॉमिनेट, कातिल अदाएं भी नहीं आई कोई काम..!!
घर के सदस्यों ने घर में एंट्री मारते है धमाल मचाना शुरू कर दिया.
bigg boss ott divya agarwal nominated for one week
मुंबई (समयधारा) : कल ही बिगबॉस ओटीटी (BiggBoss OTT) की शुरुआत हो चुकी है l
इस बार के कई ऐसे सदस्य को घर में देखकर कई सारे दर्शक हैरान हैl
एक-एक करके इन घर के सदस्यों ने घर में एंट्री मारते है धमाल मचाना शुरू कर दियाl
लगभग सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में एंट्री मार चुके हैं।
और लगता है छोटे परदे पर आने से पहले अब कोई सरप्राइज बाकी नहीं रहेगा l पर मेकर्स कुछ भी कर सकते है l
झगड़े लगवाना तो आम बात है l पर टास्क के दौरान दस्तों को दुश्मन बनाना यह तो आम बात है l
BiggBoss15 के कंटेस्टेंट की लिस्ट हुई लीक..! देखें सभी Contestants के फोटो
BiggBoss15 के कंटेस्टेंट की लिस्ट हुई लीक..! देखें सभी Contestants के फोटो
शो शुरू होते ही करण जौहर ने ऐलान किया कंटेस्टेंट्स को कनेक्शन बनाकर ही घर में जाना होगा,
और फिनाले तक उन्हें अपने कनेक्शन के साथ ही गेम खेलना होगा।
bigg boss ott divya agarwal nominated for one week
दिव्या अग्रवाल और रिद्धिमा पंडित (Riddhima Pandit) ने शो में आखिरी में एंट्री मारी और करण नाथ ने रिद्धिमा को अपने कनेक्शन के तौर पर चुना।
दिव्या अग्रवाल को शो में बिना कनेक्शन के ही एंट्री मारनी पड़ी लेकिन उससे पहले करण जौहर ने उन्हें बड़ी सजा दे दी है।
करण जौहर ने दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) को एक ही शर्त पर घर के अंदर जाने की अनुमति दी
और ऐलान किया कि वो अगले एक हफ्ते के लिए घर से बेघर रहने के लिए नॉमिनेट होती हैं।
करण ने दिव्या से कहा कि उन्हें बिना कनेक्शन के ही शो के दर्शकों का दिल जीतना होगा।
TV Show प्रतिज्ञा के ‘ठाकुर सज्जन सिंह यानि Anupam Shyam’ का निधन,ये रही वजह
TV Show प्रतिज्ञा के ‘ठाकुर सज्जन सिंह यानि Anupam Shyam’ का निधन,ये रही वजह
बिग बॉस में पहले भी एंट्री मार चुकी हैं दिव्या (bigg boss ott divya agarwal nominated for one week)
बिग बॉस 11 के दौरान दिव्या अग्रवाल का धाकड़ अंदाज देखा जा चुका है।
शो में बतौर गेस्ट आकर दिव्या अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) को जमकर खरी खोटी सुनाई थी
और नेशनल टीवी पर ही अपने ब्रेकअप का ऐलान भी किया था।
Abhinav Shukla को है ये गंभीर बीमारी,खुद पोस्ट शेयर कर किया खुलासा
Abhinav Shukla को है ये गंभीर बीमारी,खुद पोस्ट शेयर कर किया खुलासा
प्रियांक शर्मा जमाने भर के सामने बेनाफ्शा सूनावाला के साथ नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे
और ये बाद दिव्या अग्रवाल को नागवार गुजरी थी। दिव्या अग्रवाल पहले भी रिएलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
दिव्या ने स्पिलिस्टविला और ऐस ऑफ स्पेस जैसे शोज में खूब धमाल मचाया है।
बीती रात लाइव फीड में दिव्या अग्रवाल ने दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है।
आधी रात को बिग बॉस ने सभी घरवालों को गार्डन एरिया में बने हुए स्टेज पर आकर दर्शकों को एंटरटेन करना था
और दिव्या ने होस्ट बनकर इस शो को संभाला। साथ ही उन्होंने हर एक परफॉर्मेंस पर चांर चाद लगा दिए।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin:घर वापस लौटेगा सम्राट,पाखी का टूटेगा दिल