BiggBoss15 के कंटेस्टेंट की लिस्ट हुई लीक..! देखें सभी Contestants के फोटो
बिगबॉस15(BiggBoss15) के यह सदस्य लगायेंगे घर में हुश्न और विवादों का तड़का
BiggBoss15 Contestants List Leaked View photos of BB15 contestants
नई दिल्ली : जैसे-जैसे bigg boss 15 contestants list 2021) नजदीक आ रहा है
वैसे-वैसे लोगों में यह जानने की उत्सुकता है कि इस बार कौन-कौन से महारथी इस शो की शोभा बढ़ाएंगेl
इस बार कई ऐसे नाम है जो बॉलीवुड के चर्चित नामों में है l इस बार भी ब्यूटी का तड़का है l
Bigg-Boss-15:जारी हुआ बिग बॉस15 का पहला प्रोमो,सलमान ने कहा-टीवी पर बैन!
तो वही कई ऐसे नाम है जो विवादित भी रहे है l पहले संभावित लगभग कन्फर्म बिग बॉस 15 के घर के सदस्य
- सुरभि चंद्रा (Surabhi Chandra)
- दिशा वकानी (Disha Vakani)
- कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)
- जेनिफर विंगेट(Jennifer Winget)
- तेजस्वी प्रकाश (Tejasvi Prakash)
- नितिकिन धीर (Nitikin Dheer)
- निया शर्मा (Nia Sharma),
- अभिजित सावंत (Abhijeet Sawant)
- अदा खान (Ada Khan)
- सना मकबुल (Sana Makbul)
- दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal)
- नेहा मारदा (Neha Marda)
- अमित टंडन (Amit Tandon)
- अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)
- रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit)
- करण नाथ (Karan Nath)
विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस(Bigg Boss)फिर से कंट्रोवर्सी और धमाल मचाने के लिए तैयार है।
BiggBoss14GrandFinale: रुबीना दिलाइक बनी Bigg Boss14 की विनर,राहुल वैद्य रहे रनरअप
जानियें घर के सभी सदस्यों के बारें में (BiggBoss15 Contestants List Leaked View photos of BB15 contestants)
- सुरभि चंदना (Surabhi Chandra)
टेलीवीजन इंडस्ट्रीज का जाना-माना नाम l कई हिट सीरियल में सुरभि ने अपने अभिनय से चार चाँद लगाये है l और अब वह बिग बॉस 15 के घर में तड़का लगाने आ रही है l
- दिशा वकानी (Disha Vakani)
यह अभिनेत्री किसी परिचय का मोहताज नहीं है l
काफी लंबे समय तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपने अभिनय से शो को शिखर तक पहुँचाने में दिशा का बड़ा हाथ है l
लोग इन्हें आज भी दया बेन के नाम से ही जानते हैl
बिग बॉस के घर में इनकी एंट्री किसी धमाके से कम नहीं होगी l
यह बिग बॉस जीतने की सबसे प्रबल दावेदारों में से एक है l
BiggBoss15 Contestants List Leaked View photos of BB15 contestants
- कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)
इनको कौन नहीं जानता घर-घर में इस कॉमेडियन के आपको फेन मिल जायेंगे l
गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक भी एक दमदार मजबूत शक्तिशाली कंटेस्टेंट जो शो को जीतने का दम रखता है
इसलिए इन्हें एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है l वही अपनी ख़ास कॉमेडी की पहचान इन्हें एक मजबूत दावेदार बनती है l
जेनिफर विंगेट(Jennifer Winget)
सीधी-साधी यह एक्ट्रेस इंडस्ट्रीज का जाना पहचाना नाम है l जेनिफर की अपनी एक अलग ही पहचान है l
इस बार इनका भी बिग बॉस के घर में आना तय माना जा रहा है l BiggBoss15 Contestants List Leaked View photos of BB15 contestants
- तेजस्वी प्रकाश (Tejasvi Prakash)
कई टीवी सीरियल में अपने अभिनय को तेजस्वी ने संजोया है l
टेलीविज़न इंडस्ट्रीज का जाना पहचाना नाम एक बार फिर टीवी पर अपनी छाप छोड़ने आ रही है l
इस बार बिग बॉस के घर में इनका आना भी तय माना जा रहा है l
- नितिकिन धीर (Nitikin Dheer)
कई फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ की कई फिल्मों में इन्होने काम किया है l
नितिकिन धीर से शायद ही कोई बिग बॉस के घर में भिड़ना चाहेगा l
वही इनकी बॉडी की दीवानी दो पूरी दुनिया है l घर में भी इनकी मर्दानगी के दीवाने कम नहीं होंगे l
- निया शर्मा (Nia Sharma)
निया शर्मा नागिन फेम सहित जमाई राजा में अपने अभिनय का तडका लगाया है l
वही इनके हुश्न व बोल्ड अवतार के बारें में हम क्या कहें l BiggBoss15 Contestants List Leaked View photos of BB15 contestants
बिग बॉस 15 के घर में सबसे सेक्सी सदस्य में से एक इन्हें माना जा रहा है l
- अभिजित सावंत (Abhijeet Sawant)
इंडियन आइडल विनर पेशे से गायक अभिजित सावंत की आवाज के दीवाने कई लोग है l
अब यह इस साल बिग बॉस 15 के घर में सुर लगाने वाले है l देखते है की इनका सुर कितनों को पसंद आता है l
- अदा खान (Adaa Khan)
टेलीविज़न इंडस्ट्रीज का जाना पहचाना चेहरा l कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी है यह हॉट एक्ट्रेस l
अब बिगबॉस 15 में आने हुस्न का जलवा बिखेरने आ रही है मैडम l
- सना मकबुल (Sana Makbul)
सना रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा रह चुकी हैं l इस शो के बाद वे अब बिग बॉस के घर का भी हिस्सा बनने जा रही हैं l
यह तो साथ है कि सना के आने पर उनकी खास बॉन्डिंग अर्जुन बिजलानी के साथ देखी जा सकेगीl
दोनों इससे पहले साथ में रियलिटी शो में काम कर चुके हैं l BiggBoss15 Contestants List Leaked View photos of BB15 contestants
- दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal)
दिव्या अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं l मेकर्स कई बार उन्हें अप्रोच करने की कोशिश करते रहे हैं l
वहीं माना जा रहा है कि वे इस बार शो में नजर आएंगी l
- नेहा मारदा (Neha Marda)
‘बालिका वधू’ से पॉपुलर हुईं l नेहा मारदा को कई बार इस शो के लिए अप्रोच किया जा चुका है l
BiggBoss15 Contestants List Leaked View photos of BB15 contestants
वहीं अब माना जा रहा हैकि वे सलमान द्वार होस्ट किए जाने वाले इस शो का हिस्सा बनेंगी l
- अमित टंडन (Amit Tandon)
अमित सिंगर के साथ ही मॉडल और एक्टर भी हैं l इंडियन आइडल से पहचान बनाने के बाद वे कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं l
वहीं अब बिग बॉस सीजन 15 के शानदार मौके को देख वे मना नहीं कर पाए l
BiggBoss15 Contestants List Leaked View photos of BB15 contestants
- अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)
अर्जुन बिजलानी हाल ही में खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में नजर आए थे l
बता दें कि अर्जुन कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं l
वहीं बिग बॉस के सीजन 15 में उनका नाम पक्का माना जा रहा है l
- रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit)
अपनी खूबसूरती और अभिनय के लिए जाने जानी वाली एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित इस सीजन में नजर आएंगी l
बता दें कि रिद्धिमा पंडित खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 का हिस्सा भी रह चुकी हैं l
BiggBoss15 Contestants List Leaked View photos of BB15 contestants
- करण नाथ (Karan Nath)
करण अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, वे ‘ये दिल आशिकाना’ में नजर आ चुके हैं l
उम्मीद मानी जा रही है कि एक्टर जल्द ही इस शो का हिस्सा बनेंगे l
इससे पहले,
बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने इस वर्ष ईद(Eid)के अवसर पर बिग बॉस15(Bigg Boss 15) का पहला प्रोमो वीडियो फैंस के लिए रिलीज कर दिया है।
बिग बॉस15 का पहला प्रोमो वीडियो वूट ओटीटी(#BBOttOnVoot)पर शेयर किया गया (Bigg-Boss-15-first-promo-out-on-Bigg-Boss-OTT-by-Salman-khan)है ।
इसमें सलमान खान(Salman Khan)अपने उसी शरारती अंदाज में फैंस से रुबरु हो रहे है और बता रहे है कि बिग बॉस15 इतना क्रेजी, इतना ओवर द टॉप हुआ… तो टीवी पर तो बैन हो जाएगा।
वूट ने बिग बॉस15 के प्रोमो को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया है।
इस वीडियो में बताया जा रहा है कि बिग बॉस(Bigg Boss) का यह सीजन ओटीटी(OTT) पर 8 अगस्त से शुरू हो रहा है।
Bigg Boss14 विनर रुबीना जब पहुंची घर तो अभिनव शुक्ला ने किया ये सलूक,VIDEO
फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि इस बार के सीजन में शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट दिखेंगे।
हालांकि शो को लेकर फैंस का मन अभी से बेताब जरुर हो गया है।
बिग बॉस15 का पहला प्रोमो वीडियो रिलीज
BiggBoss15 Contestants List Leaked View photos of BB15 contestants
BB15 के पहले प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan)कहते हुए देखे जा सकते है कि “इस बार का बिग बॉस इतना क्रेजी, इतना ओवर द टॉप, टीवी पर तो बैन हो जाएगा।
Bigg Boss14: Confirm! इस हफ्ते घर से बेघर हुए ‘मटर माइंड’ विकास गुप्ता
टीवी पर मैं होस्ट करूंगा, बूट में सूट में ताकि उससे पहले आप देखो वूट(Voot) पे। तो मैं आपसे मिलूंगा टीवी पर।”
सलमान खान के ये सब कहने से ये साफ है कि ओटीटी पर वो शो को होस्ट नहीं करेंगे। बीते दिनों भी इस बात की खबर आई थी कि वो ओटीटी पर होस्ट नहीं करेंगे।
View this post on Instagram
TV से पहले बिग बॉस 15 OTT पर करेगा स्ट्रीम
BiggBoss15 Contestants List Leaked View photos of BB15 contestants
बिग बॉस 15(Bigg Boss15) अपने पहले छह हफ्तों को ओटीटी (voot select) पर स्ट्रीम करेगा, जहां दर्शक वोट देंगे और तय करेंगे कि बीबी 15 के घर में कौन रहेगा, केवल 6-7 कॉमनर्स ही बिग बॉस के घर में प्रवेश कर पाएंगे।
डिजिटल प्रसारण के पूरा होने के बाद शो कलर्स पर आएगा।”
विवादास्पद लेकिन लोकप्रिय रियलिटी शोज में से एक है बिग बॉस
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) को लेकर बीते दिनों खबर आई थी कि यह शो पहली बार डिजिटल होने जा रहा है। इस साल यह अपने रेगुलर टाइम से पहले आ रहा है।
वैसे भी बिग बॉस(bigg boss) हर साल रिलीज होने वाला एक मनोरंजक कार्यक्रम है, जिसके लिये प्रत्येक बीतते वर्ष के साथ दर्शकों का प्यार और क्रेज भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
यह भारतीय मनोरंजन जगत के सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित और चर्चित शोज में से एक है।खबर है कि इस वर्ष अनलिमिटेड ड्रामा के साथ बिग बॉस15 और भी बड़ा और भव्य होगा।