breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

Bigg Boss14:एजाज के बाद अभिनव शुक्ला बने दूसरे फाइनलिस्ट,इस सदस्य को हराया

इस तरह एजाज खान के बाद अब फिनाले में पहुंचने वाले सेकेंड फाइनलिस्ट बन गए है-अभिनव शुक्ला...

Bigg Boss14:Abhinav Shukla become 2nd finalist by win immunity task

मुंबई:बिग बॉस14(Bigg Boss14) में बीते दिन काफी हंगामा और फुल ऑन ड्रामा देखने को मिला। जहां एक ओर रुबीना दिलाइक ने अपने लड़ने की शक्ति दिखाकर कविता कौशिक को शो छोड़कर(Kavita Kaushik left the bb house) जाने को मजबूर कर दिया,

तो वहीं कविता कौशिक ने भी रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के लिए पहले से भी ज्यादा गंदी लैंग्वेज बोलकर अपना ड्रैमेज कंट्रोल करने की जगह और बढ़ा लिया।

बिग बॉस14 के फैंस बीती रात के एपिसोड में जहां रुबीना दिलाइक और कविता कौशिक (kavita kaushik)की गंदी लड़ाई देखी तो वहीं इम्यूनिटी टास्क(immunity task)भी देखा, जिसका नाम- बोट एंड शार्क है।

हालांकि एली गोनी और कविता कौशिक के निकलने के बाद यह टास्क रुबीना दिलाइक,अभिनव शुक्ला,जैस्मिन भसीन, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली के बीच हुआ है।

bigg-boss14--abhinav-shukla-become-2nd-finalist-by-win-immunity-task-3_optimized

 

इम्यूनिटी टास्क से सीधे फिनाले वीक में पहुंचे अभिनव शुक्ला

Bigg Boss14:Abhinav Shukla become 2nd finalist by win immunity task:

घर में एक इम्यूनिटी टास्क बोट एंड शार्क होता है। जिसमें घर के सभी सदस्य भाग लेते है।

इसमें पांच कुर्सी एक बोट में लगाई गई है। जिसमें आवाज के साथ सभी को इन कुर्सियों पर बैठना है।

जो भी इस कुर्सी पर नहीं बैठ सकेगा वो टास्क से बाहर हो जाएगा और कुर्सी कम होती चली जाएंगी। इस टास्क में जो कंटेस्टेंट अंत तक कुर्सी पर बैठा रहेगा,वहीं यह टास्क जीतकर सीधे फिनाले में पहुंचने वाला दूसरा फाइनलिस्ट बनेगा।

bigg-boss14-latest-update-rubina-and-abhinav_optimized

फिलहाल एजाज खान फिनाले में पहुंचने वाले पहले फाइनलिस्ट बन चुके है और अब बाकी सदस्यों को इस टास्क को जीतकर फिनाले के लिए अपनी जगह बनानी है।

इस टास्क में जहां सबसे पहले इम्यूनिटी रेस से बाहर कविता कौशिक हुई तो वहीं अब खबर आ रही है कि रुबीना दिलाइक भी बोट एंड शार्क टास्क में आउट हो जाएंगी।

उनके बाद राहुल वैद्य और जैस्मिन भसीन भी इस टास्क में हार जाएंगे।

अंत में यह इम्यूनिटी टास्क केवल दो कंटेस्टेंट्स के बीच होगा- अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली(Nikki Tamboli)।

bigg-boss14--abhinav-shukla--become-2nd-finalist-by-win-immunity-task-defeated-nikki-tamboli--2_optimized

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार, अभिनव शुक्ला इम्यूनिटी टास्क जीत लेंगे।

Bigg Boss14:Abhinav Shukla become 2nd finalist by win immunity task

जी हां, अपने सौम्य व्यवहार और इंटेलिजेंसी के कारण हमेशा निक्की तंबोली के निशाने पर रहने वाले अभिनव शुक्ला निक्की तंबोली को हराकर इम्यूनिटी टास्क जीत (Abhinav Shukla defeated Nikki Tamboli) लेंगे।

bigg-boss-14-eijaz-khan-abhinav-shukla-1_optimized

इस तरह एजाज खान (EijazKhan)के बाद अब फिनाले में पहुंचने वाले सेकेंड फाइनलिस्ट बन गए है-अभिनव शुक्ला(AbhinavShukla)

निक्की तंबोली का अभिनव शुक्ला से हारना इसलिए भी ज्यादा शर्मनाक है चूंकि निक्की पूरे सीजन अभिनव  शुक्ला को कहती रही है कि वह शो में दिख नहीं रहे, नल्ले है और केवल रुबीना से रिश्ते की बदौलत यहां तक पहुंचे है। 

ऐसे में बोट एंड शार्क टास्क में अभिनव शुक्ला का निक्की तंबोली को हराना वाकई रोचक होने वाला है।

Bigg Boss14:Abhinav Shukla become 2nd finalist by win immunity task

गौरतलब है कि सलमान खान(Salman Khan) ने घरवालों को झूठ बोला है कि अगले वीकेंड शो का फिनाले है,जबकि फैंस को पता है कि यह रेस फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने के लिए हो रही है। 

बिग बॉस14 के कंटेस्टेंट्स को केवल इतना पता है कि इस वीकेंड फिनाले है इसलिए सभी इस टास्क को जीतने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे है

लेकिन घर के सभी सदस्य इम्यूनिटी टास्क हार जाते है और अंत में अभिनव शुक्ला इम्यूनिटी टास्क जीतकर फिनाले में पहुंचने वाले दूसरे फाइनलिस्ट बन जाते है।

फिलहाल  हमें बताएं कि आप किस कंटेस्टेंट को फिनाले में जाते देखना चाहते है?

हमें अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा।

Bigg Boss और मनोरंजन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।

 

Bigg Boss14:Abhinav Shukla become 2nd finalist by win immunity task

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button