Bigg Boss14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली हुई कोरोना संक्रमित,खुद को किया क्वॉरंटीन
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) एक और रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 का हिस्सा बन सकती हैं...

Bigg Boss 14 contestant Nikki Tamboli tested corona positive
मुंबई: बिग बॉस14 के ग्रैंड फिनाले में टॉप 3 में अपनी जगह बनाने वाली कंटेस्टेंट निक्की तंबोली(Nikki Tamboli)कोरोना संक्रमित हो गई है।
उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है।
निक्की तंबोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
निक्की तंबोली ने कहा कि आज सुबह-सुबह ही उन्हें पता चला कि वह कोरोना संक्रमित हो गई है।
निक्की तंबोली ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि ‘‘आज सुबह ही पता चला है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं।
मैंने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है और सारे नियमों का पालन कर रही हूं. डॉक्टर ने जो सुझाया है वैसा मेडिकेशन कर र ही हूं।”
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा है कि, ”हाल के दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट करा लें।’
साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली ने अपने फैंस और शुभचिंतकों को उनके प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए थैंक्स कहा है।
इसके साथ ही उन्होंन अपील की है कि सभी लोग मास्क जरुर पहनें और कोरोनावायरस(Coronavirus) से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन जरुर करें।
गौरतलब है कि बिग बॉस14 (Bigg Boss14) अभी हाल ही में खत्म हुआ है। इस सीजन की विनर भले ही रुबीना दिलाइक रही है लेकिन निक्की तंबोली ने भी बिग बॉस14 के टॉप थ्री में अपनी जगह बनाई थी।

बिग बॉस14 की विनर रुबीना दिलाइक(Bigg Boss14 winner Rubina Dilaik) के साथ निक्की तंबोली(Nikki Tamboli) की दोस्ती को काफी पसंद किया गया था। राहुल वैद्य फिनाले में रनरअप रहे थे।
हिंदी टीवी इंडस्ट्री में निक्की तंबोली ने रियलिटी शो बिग बॉस में तो काम किया ही है। इसके साथ ही उन्होंने कंचना 3 और थिप्परा मिसम सरीखी साउथ की फिल्मों में काम किया है।
इतना ही नहीं,खबर तो यह भी है कि निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) एक और रियलिटी शो
खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) का हिस्सा बन सकती हैं।
Bigg Boss 14 contestant Nikki Tamboli tested corona positive