breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

BiggBoss14GrandFinale: रुबीना दिलाइक बनी Bigg Boss14 की विनर,राहुल वैद्य रहे रनरअप

BB14 की विनर बनी रुबीना दिलाइक उन्होंने राहुल वैद्य को लाइव वोटिंग में पछाड़ दिया l

Bigg Boss14 winner rubina dilaik

मुंबई : फाइनली बिगबॉस14 (BiggBoss14) का विनर(Winner) मिल गया l रुबीना दिलाइक बिग बॉस14 की विजेता बन गई है (Bigg Boss14 winner rubina dilaik).

21फरवरी रविवार देर रात 12:05 पर मिनट लाइव वोटिंग के जरिए देश की जनता ने रुबीना दिलाइक को बिग बॉस14 का विनर बना दिया। राहुल वैद्य रनरअप रहे।

बिग बॉस14 के ग्रैंड फिनाले(Bigg Boss14 grand finale) में रुबीना दिलाइक ने लाइव वोटिंग में राहुल वैद्य को पछाड़ते हुए BB14 के विनर की ट्राफी(TROPHY) अपने नाम की l

इससे पहले,

बिग बॉस 14 का आज,रविवार ग्रैंड फिनाले(Bigg Boss14:GrandFinale) है।

टीवी पर शो टेलीकास्ट होने से पहले ही हम आपके लिए सुबह से एक्सक्लूसिव अपडेट्स ला रहे है।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस14 को अपने दो फाइनलिस्ट मिल गए है।

ये दोनों फाइनलिस्ट है- रुबीना दिलाइक और राहुल वैद्य।

Bigg Boss 14 Grand Finale:निक्की तंबोली हुई बाहर,टॉप 2 में पहुंचे ये दोनों फाइनलिस्ट

Exclusive BiggBoss14 Finale latest voting trend news updates in hindi, Finale से पहले वोटिंग ट्रेंड को जान रुबीना के फैंस हो जायेंगें घायल
Exclusive BiggBoss14 Finale से पहले वोटिंग ट्रेंड को जान रुबीना के फैंस हो जायेंगें घायल

इसके साथ ही टॉप 3 में शामिल रही फाइनलिस्ट निक्की तंबोली बिग बॉस14 के घर से बाहर हो गई(Biggboss14 winner rubina dilaik) है।

Exclusive BB14 : Top 3 में है यह तीन फाइनलिस्ट, नाम जान कर हैरान रह जायेंगे आप

जी हां, फिनाले में पहुंचकर और टॉप 3 में अपनी जगह बनाकर भी निक्की विनर की रेस से बाहर हो गई है। कम वोटों के चलते निक्की तंबोली का सफर अब बिग बॉस14 में खत्म हो गया है।

confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant, BB14 Finale : Top 4 फाइनलिस्ट की पूरी लिस्ट, यह सदस्य हुआ फिनाले से बाहर.

इस तरह अब बिग बॉस14 के ग्रैंड फिनाले विनर बनने के लिए कांटे की टक्कर रुबीना दिलाइक और राहुल वैद्य के बीच (Biggboss14 winner rubina dilaik)है।

भले ही वोटिंग ट्रेंड्स में रुबीना दिलाइक थोड़ी आगे दिख रही है लेकिन मेकर्स ने रुबीना दिलाइक को विनर बनने से रोकने के लिए एक नई चाल चली है।

Bigg Boss 14 Grand Finale:Nikki Tamboli eliminated-Rubina Dilaik and Rahul Vaidya top 2

सूत्रों के लिए, बिग बॉस14 के ग्रैंड फिनाले में विनर पाने के लिए लाइव वोटिंग कराई जाएंगी,जोकि 20 मिनट की होंगी।

जी हां, 20 मिनट की लाइव वोटिंग के जरिए बिग बॉस14 का विनर खोजा जाएगा। अगर आपने वूट एप का सब्सक्रिप्शन लिया है तो आप लाइव वोटिंग में हिस्सा ले सकते है या फिर वूट की वेबसाइट पर जाकर भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट दे सकते है।

रुबीना दिलाइक को क्यों हो सकता है नुकसान

Biggboss14 winner rubina dilaik

बिग बॉस के खबरियों की मानें तो एली गोनी को टॉप3 से कम वोटों के चलते निकालकर साबित किया जा चुका है कि सबकुछ वोटों के हिसाब से नहीं हो रहा।

चूंकि सोशल साइट्स पर जो वोटिंग ट्रेंड्स चल रहे थे उनके अनुसार, एली गोनी टॉप3 में थे और निक्की तंबोली 5 वें नंबर पर थी।

लेकिन जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि एली गोनी को कम वोटों के चलते बिग बॉस14(Bigg Boss14) से बाहर कर दिया गया और टॉप 3 में निक्की तंबोली,रुबीना दिलाइक और राहुल वैद्य आ गए है।

अब निक्की तंबोली भी बिग बॉस14 से बाहर हो गई है और बिग बॉस14 के विजेता की जंग रुबीना दिलाइक और राहुल वैद्द के बीच है।

एली गोनी के बाहर होने से उनके सपोर्टर राहुल वैद्य को वोट करेंगे और राहुल वैद्य की पीआर टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी लाइव वोटिंग में जबकि रुबीना दिलाइक की कोई पीआर टीम नहीं है

Biggboss14 winner rubina dilaik

उन्हें आम जनता ने ही वोट किया है और इतना ज्यादा पसंद किया है कि रुबीना दिलाइक को ट्वटिर पर 16 मिलियन ट्वीट मिले थे लेकिन लाइव वोटिंग में जनता कितना भाग ले पाती है, इसका कहना मुश्किल है।

इस तरह,बिग बॉस पंडितों की माने तो मेकर्स ने रुबीना दिलाइक को विनर की रेस से बाहर करने के लिए ही लाइव वोटिंग का पेंच फंसाया है।

राखी सावंत पहले ही 14 लाख रुपयों का बैग लेकर बाहर हो गई है।

इससे पहले,

अभी-अभी खबर आई है की फिनाले की दोड़ से यह सदस्य बाहर हो गया है l

पहले टॉप 4 में राखी सावंत जगह नहीं बना पाई और अब टॉप 3 से यह सदस्य भी जगह नहीं बना पाया l 

बिग बॉस के फैंस को बड़ा जोरदार झटका लगने वाला है l 

टॉप 3 में अली गोनी निकल गए है l

जी हाँ निक्की तम्बोली ने टॉप 3 में जगह बना ली है l यह शॉकिंग खबर सबसे पहले हम लाये है आपके लिएl 

इससे पहले,

Biggboss14 winner rubina dilaik

इस सदस्य को 14 का ऑफर मिला था और यह सदस्य 14 लाख लेकर घर से बाहर चला गया l 

यह सदस्य और कोई नहीं राखी सावंत है l राखी सावंत घर से 14 लाख लेकर बाहर हो गयी है l और जल्द ही हम आपको टॉप 3 फाइनलिस्ट की जानकारी भी दे देंगे l बिग बॉस 14 की सभी एक्सक्लूसिव ख़बरों के लिए जुड़े रहीये समयधारा(www.samaydhara.com) से

इससे पहले, 

21 फरवरी को बिग बॉस 14 (BiggBoss14) का फिनाले है और फिनाले की वोटिंग ट्रेंड में रुबीना अभी तक बड़ी मार्जिन से नंबर 1 पर चल रही थी l

लेकिन अभी-अभी खबर आई है एक नए ट्विस्ट की l सूत्रों से खबर मिली है कि बिग बॉस 14 (BiggBoss14) से पहले वोटिंग ट्रेंड को जान रुबीना के Fans हो जायेंगें Shocked..!! 

Biggboss14 winner rubina dilaik

जी हाँ आप ने सही सूना है गौरतलब है कि बिग बॉस 14 (BiggBoss14) में इस बार किसी भी तरह से रुबीना को टारगेट न किया हो ऐसा हुआ नहीं है l 

फिनाले वीक में घर के सदस्यों की जर्नी हो या फिर राहुल-अली-राखी-निक्की सभी से रुबीना का व्यवहार l

Bigg Boss14:रूबीना दिलाइक को इस मामले में एली गोनी ने पछाड़ा,जानकर फैंस का खोलेगा खून!

बिगबॉस 14 (BiggBoss14) में सिर्फ और सिर्फ रुबीना के ख़राब पहलुओं को ही दर्शकों को दिखाया गया l

Biggboss14 winner rubina dilaik

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button