![Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget,](/wp-content/uploads/2020/08/share-market-news_optimized.jpg)
stock market close up sensex nifty close at record high
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज फिर तेजी दर्ज की गयी l
सेंसेक्स 149 अंक निफ्टी 46 अंक बैंकनिफ्टी 228 अंक ऊपर चढ़कर रिकॉर्ड क्लोजिंग पर हुए बंद।
वहीं मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली।
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.65 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 148.53 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 60,284.31 के स्तर पर बंद हुआ।
अब आपकी WhatsAppChat का बैकअप Google drive पर होगा मुश्किल,जानें कारण
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 46.00 अंक यानी 0.26 फीसदी की मजबूती के साथ 17,991.95 के स्तर पर बंद हुआ।
पेट्रोल डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price Today)
आज हफ्ते के दूसरे दिन लोगों को थोड़ी राहत मिली। पेट्रोल औऱ डीजल के दामों में आज कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है।
2-18 साल तक के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की सिफारिश
हालांकि, दिल्ली में पेट्रोल का रेट 104 रुपये के पार पहुंच चुका है। डीजल भी कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंच चुका है।
तेल कंपनियों ने आज डीजल और पेट्रोल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। डीजल के दाम में 35 पैसे तक बढ़े हैं।
पेट्रोल की कीमतें भी 37 पैसे तक बढ़ी हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
नवरात्र 7वां दिन-माँ कालरात्रि आपके सभी कर्मों, दु:ख,तकलीफों को हरने वाली
आज सुबह शेयर बाजार (9.20am) (stock market close up sensex nifty close at record high )
बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेसेंक्स 74.98 अंक यानी 0.12 फीसदी टूटकर 60,060.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 30.15 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 17,915.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
दिल्ली के लक्ष्मीनगर से पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार,AK-47,ग्रेनेड से आतंकी हमले की साजिश
सेसेंक्स 42.51 अंक यानी 0.07 फीसदी टूटकर 60093.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 17.80 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 17963.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।
stock market close up sensex nifty close at record high
वैश्विक शेयर बाजार :
ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशियाई बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है।
SGX NIFTY और DOW FUTURES करीब आधा परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।
नतीजों से पहले अमेरिकी बाजार फिसले है। कल DOW 250 अंक गिरा है।
Dussehra 2021कब है?क्या है विजयदशमी पूजा का शुभ मुहूर्त और रावण दहन समय