![Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget,](/wp-content/uploads/2020/08/share-market-news_optimized.jpg)
stock market closed with a slight decline the mid-cap closed high
Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव रहा l
सेंसेक्स 66 अंक निफ्टी 16 अंक बैंकनिफ्टी 107 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l वही मिडकैप में तेजी रही l
कॉमेक्स पर सोना 6 हफ्ते के ऊपरी स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।
MCX पर सोने के भाव 48,300 के ऊपर निकल गया है। डॉलर में नरमी, फेडरल रिजर्व के रुख से सोने को सहारा मिल रहा है।
दूसरी छमाही में भारत की मांग बढ़ने की उम्मीद है। पहली छमाही में भारत की मांग 5 साल के औसत से 35% कम रही है।
कल की जोरदार तेजी के बाद रफ्तार पर ब्रेक लगा है। डॉलर में कमजोरी, फेड के नरम रुख से सपोर्ट मिल रहा है।
मेटल्स की तेजी से चांदी को सपोर्ट मिल रहा है। ब्रेंट के दाम 74 डॉलर के ऊपर निकल गए है।
2 हफ्ते के ऊपरी स्तर से क्रूड में दबाव देखने को मिल रहा है। US में इंवेंट्री घटने से भी क्रूड को सपोर्ट मिल रहा है। बेहतर डिमांड आउटलुक से सपोर्ट मिल रहा है।
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 66 प्वाइंट गिरकर 52587 पर बंद हुआ है।
NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 प्वाइंट गिरकर 15763 पर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी 107 प्वाइंट गिरकर 34584 पर बंद हुआ है। stock market closed with a slight decline the mid-cap closed high
Rupee opening: डॉलर के मुकाबले रुपया में कमजोरी देखने को मिली है।
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे कमजोर होकर 74.31 के स्तर पर खुला है।
कल यानी गुरुवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 9 पैसे बढ़कर 74.28 के स्तर पर बंद हुआ था।
इससे पहले आज सुबह,
ग्लोबल बाजारों में कमजोरी से भारतीय बाजारों ने भी फ्लैट शुरुआत की है।
सेसेंक्स 38.86 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 52691.93 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 10.50 अंक यानी 0.07 फीसदी की मजबूती के साथ 15789 के स्तर पर नजर आ रहा है।
महाराष्ट्र के 25 जिलों में सिनेमा हॉल और मॉल खुलेंगे। रेस्टोरेंट, जिम दुकाने खुलने के नियम और आसान होंगे।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का बयान एक- दो दिन में डिटेल गाइडलाइंस आएंगी । अनलॉक थीम से जुड़े शेयरों पर फोकस रखें।
प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।
सेसेंक्स 218.93 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 52872.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 91 अंक यानी 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 15869.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
अगस्त सीरीज की शुरुआत पर ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है।
stock market closed with a slight decline the mid-cap closed high
SGX NIFTY भी चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।
DOW FUTURES 100 अंक नीचे है हालांकि कल अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे। DOW की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई।