stock-market-india-close-high gold-up share-bazar-updates
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार आज एक बार फिर तेजी के साथ बंद हुए l
सेंसेक्स 385 अंक निफ्टी 117 अंक बैंक निफ्टी 162 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
यह बढ़त बाजार की लगातार तीसरी दिन देखी गयीl लगातार 5वीं वीकली एक्सपायरी बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा है।
बाजार में आज भी तेजी, वीकली एक्सपायरी में मार्कट के पॉजिटिव संकेत
बाजार में आज भी तेजी, वीकली एक्सपायरी में मार्कट के पॉजिटिव संकेत
आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। रियल्टी, तेल-गैस, FMCG सहि पावर, IT, PSU बैंक शेयरों में तेजी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 384.72 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 57,315.28 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 117.15 अंक यानी 0.69 फीसदी की मजबूती के साथ 17,072.60 के स्तर पर बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली।
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 24,641.82 के स्तर पर बंद हुआ
वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.73 फीसदी बढ़कर 28,538.52 के स्तर पर बंद हुआ।
stock-market-india-close-high gold-up share-bazar-updates
इससे पहले,
देश के शेयर बाजारों में आज भी मजबूती का रुख है l
सेंसेक्स 473 अंक निफ्टी 142 अंक बैंक निफ्टी 212 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
पेट्रोल डीजल की कीमतें (23 दिसंबर 2021) :
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का चौथा दिन गुरुवार राहत भरा रहा।
23 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
बाजार ऊपर बंद हुआ, Hindalco, Tata Motors, Divis Lab आदि शेयरों में जोरदार तेजी
आज लगातार 22वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जानें आपके शहर में क्या रहा पेट्रोल और डीजल का रेट..
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) : stock-market-india-close-high gold-up share-bazar-updates
फिलहाल 09: 16 बजे सेसेंक्स 296.89 अंक यानी 0.52फीसदी की बढ़त के साथ 57227.45के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 87.40 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 17042.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।
सोना चांदी के दामों में जोरदार तेजी :
सप्लाई में कमी की आशंका से कच्चे तेल में उछाल जारी है। ब्रेंट 75 डॉलर के पार निकला है। सोने की भी चमक बढ़ी है।
COMEX GOLD का भाव 1800 डॉलर के ऊपर निकला है। डॉलर की नरमी और ओमिक्रोन के डर से कच्चे तेल और सोने को सपोर्ट मिला है।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) :प्री -ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 442.37 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 57,372.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 184.60 अंक यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 16,955.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल चाल : बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की बढ़त पर शुरुआत हुई है।
SGX NIFTY 100 अंक उछलकर 17 हजार के पार निकला है।
ओमिक्रॉन के कम घातक होने की खबरों से कल अमेरिकी बाजारों में तेजी दिखी। DOW 260 POINT चढ़कर बंद हुआ था।https://samaydhara.com/lifestyle/thursday-thought-in-hindi-motivational-quote-in-hindi-whatsapp-facebook-suvichar/
इससे पहले, कल शेयर बाजारों का हाल चाल (22/12/2021)
देश के शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुए l
सेंसेक्स 612 अंक निफ्टी 185 अंक निफ्टीबैंक 422 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
stock-market-india-trading-high gold-uper share-bazar
वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार आज गुलजार दिखा। लगातार दूसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है।
रियल्टी, फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। मेटल, ऑटो और IT शेयरों में भी बढ़त रही।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही।
Share Market में आज भी तेजी का रुख, मर्जर को मंजूरी के बाद ZEE में जोरदार एक्शन
सेंसेक्स आज 611.55 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 56,930.56 के स्तर पर बंद हुआ है।निफ्टी बैंक 422 प्वाइंट चढ़कर 35,029 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 451 प्वाइंट चढ़कर 29,659 पर बंद हुआ।
टेलीकॉम कंपनियों और VSAT सर्विस प्रोवाइडर्स को नए साल में न्यू ईयर गिफ्ट मिल सकता है।
नये साल यानी कि सन 2022 में टेलीकॉम कंपनियों और VSAT सर्विस प्रोवाइडर्स को सैटलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देने का मौका मिल सकता है।
इससे पहले, देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है l
ठंड की शायरी : मौसम ने ली अंगड़ाई और निकाल ली आप ने रज़ाई…