शेयर बाजार ने लगाईं तेजी की हैट्रिक, Power Grid Corp, IOC, ONGC आदि शेयरों में बढ़त
सेंसेक्स 385 अंक निफ्टी 117 अंक बैंक निफ्टी 162 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद l
stock-market-india-close-high gold-up share-bazar-updates
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार आज एक बार फिर तेजी के साथ बंद हुए l
सेंसेक्स 385 अंक निफ्टी 117 अंक बैंक निफ्टी 162 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
यह बढ़त बाजार की लगातार तीसरी दिन देखी गयीl लगातार 5वीं वीकली एक्सपायरी बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा है।
बाजार में आज भी तेजी, वीकली एक्सपायरी में मार्कट के पॉजिटिव संकेत
बाजार में आज भी तेजी, वीकली एक्सपायरी में मार्कट के पॉजिटिव संकेत
आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। रियल्टी, तेल-गैस, FMCG सहि पावर, IT, PSU बैंक शेयरों में तेजी देखने को मिली।
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का चौथा दिन गुरुवार राहत भरा रहा।
23 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
बाजार ऊपर बंद हुआ, Hindalco, Tata Motors, Divis Lab आदि शेयरों में जोरदार तेजी
आज लगातार 22वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जानें आपके शहर में क्या रहा पेट्रोल और डीजल का रेट..
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) : stock-market-india-close-high gold-up share-bazar-updates
इससे पहले, कल शेयर बाजारों का हाल चाल (22/12/2021)
देश के शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुए l
सेंसेक्स 612 अंक निफ्टी 185 अंक निफ्टीबैंक 422 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
stock-market-india-trading-high gold-uper share-bazar
वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार आज गुलजार दिखा। लगातार दूसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है।
रियल्टी, फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। मेटल, ऑटो और IT शेयरों में भी बढ़त रही।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही।
Share Market में आज भी तेजी का रुख, मर्जर को मंजूरी के बाद ZEE में जोरदार एक्शन
टेलीकॉम कंपनियों और VSAT सर्विस प्रोवाइडर्स को नए साल में न्यू ईयर गिफ्ट मिल सकता है।
नये साल यानी कि सन 2022 में टेलीकॉम कंपनियों और VSAT सर्विस प्रोवाइडर्स को सैटलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देने का मौका मिल सकता है।
इससे पहले, देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है l