breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर मार्केट में तूफानी तेजी, सेंसेक्स में 1000 से भी ज्यादा अंको की तेजी

सेंसेक्स 1041 अंक निफ्टी 288 अंक बैंकनिफ्टी 594 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद.

Stock Market India Close high Sharemarket latest news updates in hindi 

मुंबई (समयधारा) : शेयर मार्केट में तूफानी तेजी, सेंसेक्स में 1000 से भी ज्यादा अंको की तेजी l

सेंसेक्स 1041 अंक निफ्टी 288 अंक बैंकनिफ्टी 594 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1041.47 अंक यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 56,857.79 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 287.80 अंक यानी 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 16,929.60 के स्तर पर बंद हुआ।

Fed की पॉजिटिव कमेंट्री से बाजार में रौनक देखने को मिली। जुलाई एक्सपायरी के दिन बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली।

आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी रही जबकि IT, रियल्टी,

मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। एनर्जी, FMCG, इंफ्रा शेयरों में बढ़त रही l 

Friendship day 2022:भारत में कब है फ्रेंडशिप डे?फ्रेंडशिप डे की शुरुआत के पीछे क्या है इतिहास?

इससे पहले, (Stock Market India Close high Sharemarket latest news updates in hindi )

देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स अंक निफ्टी अंक बैंक निफ्टी अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज हरियाली अमावस्या पर कर ले यह काम, मिलेगा पितृों का आशीर्वाद

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

28 जुलाई के कारोबार में निफ्टी 16700 के ऊपर खुला है। 

सेंसेक्स 519.99 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 56336.31 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 139.80 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 16781.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (6 जुलाई 2022)

सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं।

दो महीने से अधिक हो चुका है और कीमतें स्थिर बनी हुई है।

हालांकि, लोग उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार एक बार फिर पेट्रोल डीजल के रेट कम करेगी।

Highlights INDvsWI – शानदार जीत के साथ भारत ने वन डे सीरीज 3-0 से अपने नाम की

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। 

सेंसेक्स 370.42 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 56186.74 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 87.40 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 16729.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (6 जुलाई 2022)

महंगाई पर काबू के लिए फेड ने दूसरी बार ब्याज दरें 0.75% बढ़ाईं है। सवा दो से ढाई परसेंट की रेंज में दरें पहुंची ।

फैसले से ग्लोबल मार्केट में रौनक है। SGX NIFTY 100 अंक से ज्यादा उछला है।

एशिया भी मजबूत नजर आ रहा है। NASDAQ कल 4 परसेंट चढ़कर बंद हुआ था।

Stock Market India Close high Sharemarket latest news updates in hindi 

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (5 जुलाई 2022)

27 जुलाई को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। चौतरफा खरीदारी के दम पर कल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

कल के कारोबार में बाजार जुलाई वायदा की एक्सपायरी के पहले पिछले कारोबारी दिन की अपनी सारी गिरावट की भरपाई करता दिखा।

Sensex कल 548 बढ़कर 55816 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं, निफ्टी 158 अंक बढ़कर 16642 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश इंगल्फिंग कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।”

ATM से कैश निकले बिना अकाउंट से कट गए पैसे तो क्या करें?

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button