Stock-Market India – विदेशी बाजारों ने भारतीय बाजार में भरा जोश
सेंसेक्स 490 अंक निफ्टी 144 अंक बैंकनिफ्टी 316 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
Stock-Market India Close Up
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 490 अंक निफ्टी 144 अंक बैंनिफ्टी 316 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश रहा और निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदरी रही ।
रियल्टी, PSE, मेटल शेयरों में तेजी रही। एनर्जी, FMCG, IT, शेयरों में बढ़त देखने को मिला।
ऑटो, बैंकिंग शेयरों में तेजी रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही।
गली-गली में शोर है, केजरीवाल चोर है : संविदा कर्मचारी
निफ्टी के टॉप गेनर : Britannia Industries, Hindalco Industries, IndusInd Bank, Apollo Hospitals और UPL l
Stock-Market India Close Up
निफ्टी के टॉप लूजर Hero MotoCorp, Tech Mahindra, Bajaj Auto, HDFC Life और ONGC ।
सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुआ। मेटल, ऑटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, पावर, ऑयल एंड गैस, रियल्टी इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 489.57 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 64,080.90 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 144.10अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 19133.25 के स्तर पर बंद हुआ।
Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय हुई 50 की,बेटी आराध्या और मां संग काटा केक,फोटो,Video viral
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
2 नवंबर को भारतीय बाजार बढ़त पर खुला। सेंसेक्स 520.79 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 64,112.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 157.60 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 19146.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Stock-Market India Close Up
वित्तीय दबावों से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया (Voda Idea) को देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से सपोर्ट मिला है।
बैंक ने वोडा आइडिया को लाइसेंस फीस भरने और 5जी स्पेक्ट्रम के पेमेंट से जुड़ी देनदारियों को पूरा करने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये का लोन दिया है।
यह लोन दो साल के लिए है और इसे सितंबर के मध्य में टेलीकॉम कंपनी को दे दिया गया था।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह लोन कंपनी की कुछ लोन और स्टैटुअरी पेमेंट कमिटेमेंट की डेडलाइन से ठीक पहले मिला था।
Thursday Thoughts:साईं नाम में सब देव समाएं, जो जिस रूप में साईं को ध्यावे
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 432.55 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 64,023.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 88.35 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 19077.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Stock-Market India Close Up
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 25.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। व
हीं, निक्केई करीब 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 31,954.48 के आसपास दिख रहा है।
वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
ताइवान का बाजार 1.86 फीसदी चढ़कर 16,336.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 17,276.67 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं, कोस्पी में 1.67 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 3,021.98 के स्तर पर दिख रहा है।
फेडरल रिजर्व ने लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है।
इसके साथ ही अब अमेरिका में दरें 5.25%-5.50% के स्तर पर बरकरार है।
दिसंबर पॉलिसी में भी दरें नहीं बढ़ाने के संकेत मिले हैं। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल का कहना है कि महंगाई अब भी 2% के लक्ष्य के ऊपर है।
उन्होंने यह भी कहा कि दरों पर ब्रेक लगाने का मतलब यह नहीं समझा जाए कि आगे दरें नहीं बढ़ेंगी।
दरों में फिलहाल कटौती का सवाल नहीं है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुछ समय के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं होगा,
लेकिन जून 2024 के बाद से कटौती देखने को मिल सकती है।
(इनपुट मनी कंट्रोल से भी)