वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेत, भारतीय शेयर बाजार नीचे, UP-Bihar में पेट्रोल-डीजल सस्ता
सेंसेक्स 69 अंक निफ्टी 25 अंक नीचे गिरकर वही बैंकनिफ्टी 95 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
stock market india down petrol diesel price fall in uttar pradesh-bihar
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 69 अंक निफ्टी 25 अंक नीचे गिरकर वही बैंकनिफ्टी 95 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेत खासकर अमेरिका के बाजारों के गिरावट के चलते भारतीय बाजारों में दबाव साफ़ नजर आ रहा है l
फेड द्वारा लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी से अमेरिकी मार्केट में जोरदार गिरावट दर्ज की गयी l
Elon Musk सभी यूजर्स को फ्री में देंगे Twitter का यह विशेष फीचर,ट्विट करना होगा और आसान
Elon Musk सभी यूजर्स को फ्री में देंगे Twitter का यह विशेष फीचर,ट्विट करना होगा और आसान
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई है।
सेंसेक्स 270.48 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 60635.61 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 79.00 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 18003.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।
निफ्टी का टॉप लूजर : Hindalco Industries, Wipro, Tech Mahindra, Infosys और Coal India
निफ्टी के टॉप गेनर : Bajaj Auto, Titan Company, ITC, Eicher Motors और Britannia Industries
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (3 नवंबर 2022)
आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
Kartik Purnima 2022 कब है कार्तिक पूर्णिमा?क्या है शुभ मुहूर्त,जानें कार्तिक पूर्णिमा के उपाय
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में दाम स्थिर हैं। पिछली बार दाम मोदी सरकार ने मई में कम किये थे।
stock market india down petrol diesel price fall in uttar pradesh-bihar
हालांकि, आज बिहार और यूपी में पेट्रोल और डीजल के रेट कम हुए हैं।बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 56 पैसे सस्ता हुआ और रेट 107.24 रुपये लीटर पर आ गया।
वहीं, बिहार में डीजल 52 पैसे सस्ता होकर 94.64 रुपये लीटर पर आ गया।
यूपी के नोएडा में 97 पैसे सस्ता होकर पेट्रोल 97 रुपये लीटर और डीजल 32 पैसे कम होकर 90.14 रुपये लीटर पर आ गया।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 13 पैसा सस्ता हुआ है।
Highlights INDvsBAN-बांग्लादेश को 5 रनों से हरा भारत ने की सेमीफाइनल की टिकट पक्की
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
यूएस फेड के ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर ना केवल ग्लोबल मार्केट बल्कि इक्विटी मार्केट भी देखने को मिल रही है।
प्री -ओपनिंग में सेंसेक्स 326.33 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 60,579.76 के स्तर पर नजर आ रहा है।
stock market india down petrol diesel price fall in uttar pradesh-bihar
वहीं निफ्टी 131.45 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17945.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (3 नवंबर 2022)
अमेरिकी फेड के आगे भी ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी करने की आशंका से ग्लोबल बाजारों का मूड बिगड़ा है।
डाओ जोंस 500 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। सुबह एशिया में तेज गिरावट देखने को मिली है। SGX निफ्टी भी करीब 150 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है।
BiggBoss Exclusive-बेरहम बिग बॉस गौतम विज से छीन लेगा कैप्टेंसी..!
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (2 नवंबर 2022)
कल भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स अपनी लगातार 4 दिनों की बढ़त गवाते नजर आए और लाल निशान में बंद हुए।
यूएस फेड के आज रात आने वाले फैसले के पहले निवेशक सर्तक नजर आ रहे है।
इसके अलावा आरबीआई की कल होने वाली आउटऑफ टर्न मीटिंग में भी बाजार पर अपना दबाव बनाए रखा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 215.26 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 60,906.09 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 62.55 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 18082.85 के स्तर पर बंद हुआ।
इस दिन है देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त