breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

BiggBoss Exclusive-बेरहम बिग बॉस गौतम विज से छीन लेगा कैप्टेंसी..!

बिग बॉस 16 (BB16) : दर्शकों को अपनी और खीचने के लिए सलमान खान के रियल्टी शो में बिग बॉस ने फिर किया धमाका

biggboss-16 gautam-vig fired-from-captaincy

मुंबई (समयधारा) : बिग बॉस (Bigg Boss 16) धीरे-धीरे ही सही पर अब दर्शकों को अपनी और खीचने में कामयाब हो रहा है l

इस बार खुद बिगबॉस मैदान में है l इस सीजन बिग बॉस (Bigg Boss) कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेल रहे हैं,

वही शो में कंटेस्टेंट्स के टास्क से लेकर उनकी लड़ाइयां दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं।

जिसने ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में दर्शकों की रूचि बढ़ने लगी है। बीते सप्ताह वीकेंड का वार पर गौतम विज (Gautam Vig) घर का पूरा राशन त्याग कर कैप्टन बने थे।

उनके कैप्टन बनने पर अर्चना गौतम, साजिद खान और बाकी घरवालों ने भी नाराजगी जाहिर की थी।

नोमिनेशन की प्रक्रिया को बिग बॉस ने बनाया मसालेदार, लो यह सदस्य हो गए नोमिनेट

नोमिनेशन की प्रक्रिया को बिग बॉस ने बनाया मसालेदार, लो यह सदस्य हो गए नोमिनेट

लेकिन बिग बॉस यह रुकने वाला नहीं है एक बार फिर BB ने दर्शकों को चौका दिया, 

BIG BOSS ने गौतम विज को कैप्टन की गद्दी पर नहीं टिकने दिया  और  मौका देखते ही उन्हें फायर कर दिया।

सूत्रों से मिली ख़बरों के अनुसार,  सौंदर्या शर्मा के कारण गौतम विज (Gautam Vig) को कैप्टेंसी की गद्दी से हाथ धोना पड़ा।

biggboss-16 gautam-vig fired-from-captaincy

बिग बॉस का कहना था कि कैप्टेंसी के दौरान भी गौतम को केवल सौंदर्या शर्मा की ही चिंता थी।

Vaishali Thakkar Suicide Case:टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में फरार पड़ोसी राहुल नवलानी गिरफ्तार,सुसाइड नोट में था जिक्र

इसके अलावा वह घर की कई ड्यूटीज को पूरा करने में भी सफल नहीं हो पाए। बिग बॉस का कहना है कि सौंदर्या शर्मा लगातार गौतम विज के सामने अंग्रेजी में बात करती रहीं,

इसके बाद भी गौतम ने उन्हें एक भी बार नहीं टोका। ऐसे में बिग बॉस ने गौतम को कैप्टेंसी से हटाने का फैसला किया।

गौरतलब है कि

गौतम विज (Gautam Vig) के कैप्टन बनने से यूं तो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के सभी कंटेस्टेंट्स नाराज थे।

लेकिन जिनमें खासतौर पर नाराजगी देखने को मिली, वह थे शिव ठाकरे, साजिद खान, अर्चना गौतम, टीना दत्ता और निमृत कौर आहलुवालिया।

साजिद खान, शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक, गोरी नागोरी, एमसी स्टैन और निमृत कौर आहलुवालिया ने तो गौतम की कैप्टेंसी छिनने के लिए भूख हड़ताल भी की थी।

ऐसे में माना जा रहा है कि गौतम के कैप्टन के पद से हटने पर सबसे ज्यादा खुशी इन्हीं सदस्यों को हुई होगी। 

Bigg Boss 16 Premiere: 1 अक्टूबर से शुरु हो रहा है बिग बॉस16,सलमान खान के घर में ये सितारे होंगे कैद

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button