
stock market india news updates in hindi sharebazar uper
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार आज ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है l एक तरफ महंगाई की मार है पर शेयर बाजार गुलजार हैl
सेंसेक्स 250 अंक निफ्टी 89 अंक बैंकनिफ्टी 257 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.46am)
पेट्रोल डीजल के दाम
आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई।
नया महीना-नए झटके- महंगाई की मार, सिलिंडर 2000 पार..! अब बैंक में जमा करने पर भी देना होगा चार्ज
डीजल कई शहरों में 110 रुपये के पार और पेट्रोल 121 के पार पहुंच चुका है। आज पेट्रोल और डीजल में 35 पैसे तक दाम बढ़े हैं।
दिल्ली में आज पेट्रोल 109 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं, डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
Delhi:आज से खुल रहे है दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज,जारी रहेंगे ये कोविड-नियम
आखिरी बार 5 सितंबर को दाम कम किये गए थे, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 421.19 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 59,728.12 के स्तर पर नजर आ रहा है।
stock market india news updates in hindi sharebazar uper
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 140.90 अंक यानी 0.80 फीसदी की मजबूती के साथ 17,812.55 के स्तर पर नजर आ रहा है।
IOC, Bharti Airtel, Axis Bank, BPCL और Titan निफ्टी के गेनर में शामिल है।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार
प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 217.56 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 59,506.19 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 87.15 अंक यानी 0.49 फीसदी की मजबूती के साथ 17781.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक शेयर मार्केट (stock market india news updates in hindi sharebazar uper )
विदेशी बाजारों से संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में चौथाई परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है।
DOW FUTURES में 100 अंकों का उछाल देखने को मिला है।अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त पर बंद हुए थे।