
stock market india share bazar niche ki aur
मुंबई (समयधारा) : बैंक के शेयरों में तेजी, शेयर मार्केट नीचे की ओर l
बैंक निफ्टी 7 अंक ऊपर वही सेंसेक्स 173 अंक निफ्टी 68 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (10.00am)
निफ्टी के टॉप गेनर : Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Hindalco, SBI, Maruti Suzuki….
निफ्टी के टॉप लूजर : Tata Motors, HCL, Tech Mahindra, Dr Reddy Lab, Hero Motocorp
आज सुबह शेयर बाजार (9.19):
मिलेजुले ग्लोबल संकेतोंके बीच बाजार की आज फ्लैट शुरुआत हुई है।
शेयर बाजार नीचे गिरकर बंद, सोने के दामों में भी जोरदार गिरावट
शेयर बाजार नीचे गिरकर बंद, सोने के दामों में भी जोरदार गिरावट
BSE के 30 शेयरों वालों प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 82.59 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 60090.92 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26.60 अंक यानी 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ 17925.30के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल डीजल प्राइस (Petrol Diesel Price ) : (stock market india share bazar niche ki aur)
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे हैं।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) (stock market india share bazar niche ki aur)
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री -ओपनिंग में भारतीय बाजारों की मिली जुली शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 146.92 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 60155.25 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 18.60 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 17880.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Highlights INDvsNZ 1st T-20 : द्रविड़-रोहित की जोड़ी की विजयी शुरुआत
वैश्विक बाजारों के संकेत :
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया और SGX NIFTY पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है।
अमेरिकी बाजार कल गिरावट पर बंद हुए थे। कोरोना के बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ाई है।
क्रूड भी 80 डॉलर के नीचे आया है। ग्लोबल बाजार संकेत दे रहे है कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ हो सकती है।