शेयर बाजार ऊपरी स्तर से फिसला, पर मार्केट में बढ़त कायम
सेंसेक्स 52 अंक निफ्टी 41 अंक बैंकनिफ्टी 210 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार,
stock market india trading up sensex nifty banknifty up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार(Stock Market) में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 52 अंक निफ्टी 41 अंक बैंकनिफ्टी 210 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
वही देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नजर आई l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
आज सुबह शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।
सेंसेक्स 401.69 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 61,352.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।
EWS आरक्षण के पक्ष में आया सुप्रीम फैसला, 103वें संविधान संसोधन को 3-2 से मंजूरी
EWS आरक्षण के पक्ष में आया सुप्रीम फैसला, 103वें संविधान संसोधन को 3-2 से मंजूरी
वहीं निफ्टी 107.60 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 18244.75 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (25 नवंबर 2022)
आज घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में दाम स्थिर बने हुए हैं।
हालांकि, आज राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में कीमतों में बदलाव जरूर आया है।
राजस्थान में पेट्रोल 0.81 पैसे महंगा होकर 108.88 रुपये लीटर पर आ गया। वहीं, डीजल 73 पैसे चढ़कर 94.08 रुपये लीटर पर आ गया।
stock market india trading up sensex nifty banknifty up
पंजाब में 25 पैसे महंगा पेट्रोल 96.89 रुपये लीटर पर आ गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र में पेट्रोल 32 पैसा महंगा हो गया है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
“Market At Pre-Open-\nप्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 209.74 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 61,160.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 94.60 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 18211.13 के स्तर पर नजर आ रहा है।
देश भर में CNG-PNG के दामों में बढ़ोतरी, कच्चे तेल में भी तेजी
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (25 नवंबर 2022)
“ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।
SGX NIFTY भी करीब आधा परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है लेकिन इस हफ्ते रिटेल महंगाई दर के आकंड़े
और कांग्रेस के मिडटर्म चुनाव से पहले दबाव में US FUTURES नजर आ रहा है। हालांकि अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मजबूत बंद हुए थे।
stock market india trading up sensex nifty banknifty up
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (24 नवंबर 2022)
अच्छे ग्लोबल संकेतों और वोलैटिलिटी में कमी आने को साथ ही 4 नवंबर को बाजार में दो दिनों की गिरावट के बाद फिर से तेजी आती दिखी थी।
निफ्टी पिछले कारोबारी दिन 18100 के ऊपर बंद हुआ था। Sensex 114 अंकों की तेजी के साथ 60950 को स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं, निफ्टी 65 अंकों की तेजी लेकर 18117 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने 17900-18000 के आसपास सपोर्ट लेते हुए डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया था।
(इनपुट मनीकंट्रोल से भी )
Monday Thought-जिंदगी में बड़ा बनने से पहले, बेहतर इंसान बनने की कोशिश करना