मार्केट

शेयर बाजार में तेजी, Reliance-ICICI Bank-Wipro में जोरदार एक्शन

सेंसेक्स 634 अंक निफ्टी 187 अंक निफ्टीबैंक 309 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार

Share

stock-market-india-trading-up share-bazar-uper  

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार आज मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 460.49 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 56,282.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 134.80 अंक यानी 0.81 फीसदी की मजबूती के साथ 16,749.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

सेंसेक्स 1189 अंक निफ्टी 371 अंक बैंकनिफ्टी 1179 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ

पेट्रोल डीजल की कीमतें ( 21/12/2021)

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा।

21 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 20वां दिन है जब रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जानें आपके शहर में क्या रहा पेट्रोल और डीजल का रेट..

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

Google ने Winter 2021 के स्वागत के लिए बनाया ये एनिमेटेड शानदार Doodle

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 454.94 अंक यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 56276.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 48.10 अंक यानी 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 16662.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Omicron का अमेरिका में आतंक,कोरोना के नए 73.2 फीसदी केस ओमिक्रोन संक्रमित

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में आधा परसेंट का उछाल देखने को मिल रही है। DOW FUTURES में 70 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। हालांकि ओमिक्रॉन के डर के चलते अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट दिखी थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है।

कैसा रहा कल बाजार का हाल चाल (20/12/2021) 

देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार गिरावट का रुख रहा l

हालांकि दिन के निचले स्तर से बाजार में सुधार दिखा पर शेयर बाजार अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ l

सेंसेक्स 1189 अंक निफ्टी 371 अंक बैंकनिफ्टी 1179 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

ओमीक्रोन के दुनियाभर में बढ़ते मामलों ने बाजार की चिंता बढ़ाई है जिसके चलते भारतीय बाजारों में गिरावट देखने को मिली है।

Omicron इफ़ेक्ट-शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स ने लगाया 1350 अंक का गोता

बाजार की इस गिरावट में इंट्राडे (Intraday) में सेसेंक्स(सेंसेक्स) 1700 अंक से ज्यादा टूटा जबकि निफ्टी(Nifty) 16500 के नीचे भी फिसला।

आज निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

omicron-effect stock-market-india-close-down share-bazar-niche-band  

realty, bank, capital goods और metal इंडेक्स में 3-4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

वहीं बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए।

निफ्टी के टॉप लूजर BPCL, Tata Steel, Tata Motors, IndusInd Bank और SBI  रहें

निफ्टी के टॉप गेनर Cipla, HUL और Dr Reddy’s Laboratories  रहे।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 1189.73 अंक यानी 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ 55,822.01 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 371.00 अंक यानी 2.18 फीसदी टूटकर 16,614.20 के स्तर पर बंद हुआ।

 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।