शेयर बाजारों में आज मिला जुला रुख, वैश्विक बाजारों में दबाव, गोल्ड नीचे

सेंसेक्स 1 अंक निफ्टी 3 अंक ऊपर वही निफ्टीबैंक 175 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l (9.46am)

stock-market-india-trading-volatile-share-bajar-me-utar-chadhav-gold-down

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजारों में आज मिला जुला रुख है l 

सेंसेक्स 1 अंक निफ्टी 3 अंक ऊपर वही निफ्टीबैंक 175 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l

ग्लोबल संकेत थोड़े नेगेटिव है पर भारतीय बाजार में  इसका खास असर नहीं देखा जा रहा है l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है।

सेसेंक्स 131.31 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 60,526.94 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 45.65 अंक यानी0.25फीसदी टूटकर18,048.95 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी 18000 के पार

निफ्टी के टॉप गेनर IndusInd Bank, HDFC, Tata Consumer Products, Hindalco Industrie और Britannia Industries  है

वहीं निफ्टी के टॉप टॉप लूजर Tata Steel, JSW Steel, Coal India, Bajaj Finance और Nestle India हैl 

पेट्रोल-डीजल के दाम (11 जनवरी 2022) (stock-market-india-trading-volatile-share-bajar-me-utar-chadhav-gold-down)

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया,

न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 42वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

कोरोना की माया आम सहित कई बड़ी हस्तियों को इसने फंसाया, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, जे पी नद्दा सहित कई नेताओं को हुआ कोरोना

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैंl

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 82.97 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 60,317.59 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 35.05 अंक यानी 0.19 फीसदी टूटकर 17968 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा हैl 

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल  (stock-market-india-trading-volatile-share-bajar-me-utar-chadhav-gold-down)

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया में शुरुआती गिरावट देखने को मिल रही है। SGX NIFTY भी चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।

DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। कल अमेरिकी बाजार MIXED बंद हुए थे । 4 दिनों की गिरावट के बाद हल्की बढ़त के साथ NASDAQ क्लोज हुआ।

अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। कल के कारोबार में Dow और S&P गिरावट के साथ बंद हुए थे।

Thought-किस्मत लेकर आना और कर्म लेकर जाना, बस इसी का नाम है जिंदगी

Dow 162 अंक गिरकर 36068 पर बंद हुआ जबकि S&P 500 में 6 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली।

4 दिनों की गिरावट के बाद NASDAQ में तेजी आई और NASDAQ 7 अंक चढ़कर 14942 पर बंद हुआ।

ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच US 10 साल के बॉन्ड का यील्ड 1.76% पर है।

वहीं डिमांड कम होने से कच्चा तेल फिसला है और ब्रेंट का भाव 81 डॉलर के नीचे आया है।

इकोनॉमिक आउटलुक पर जेरोम पॉवेल आज अपनी बात रखेंगे

कल कैसी थी बाजार की चाल (10 जनवरी 2022) 

शेयर बाजार में जोरदार तेजी l 

सेंसेक्स 651 अंक निफ्टी 191 अंक बैंकनिफ्टी 608 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l

निफ्टी के टॉप गेनर UPL, Hero MotoCorp, Titan Company, Tata Motors और Maruti Suzuki  रहें

निफ्टी के टॉप लूजर Wipro, Nestle, Divis Labs, Asian Paints और Power Grid Corp  रहें l 

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 650.98 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 60,395.63 के स्तर पर बंद हुआ है।

शेयर बाजार में तेजी का रुख, UPL-ITC-TCS आदि शेयरों में तेजी

वहीं निफ्टी 190.60 अंक यानी 1.07 फीसदी की मजबूती के साथ 18,003.30 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
पीएसयू बैंक, आईटी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर, बैंक, रियल्टी इंडेक्स सभी में तेजी देखने को मिली और यह 1-3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button