breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर मार्केट में मिलाजुला रुख, सेंसेक्स-निफ्टी निफ्टीबैंक ऊपर

सेंसेक्स 223 अंक निफ्टी 65 अंक ऊपर वही बैंक निफ्टी 250 अंक ऊपर चढ़कर काम कर रहा है.(9.28am)

stock market india volatile sensex nifty uper bank nifty niche   

मुंबई (समयधारा) : शेयर मार्केट में मिलाजुला रुख l

सेंसेक्स 223 अंक निफ्टी 65 अंक ऊपर वही बैंक निफ्टी 250 अंक ऊपर चढ़कर काम कर रहा है.(9.28am)

निफ्टी के टॉप गेनर Infosys, BPCL, L&T, Axis Bank और Kotak Mahindra Bank 

निफ्टी के टॉप लूजर Nestle, Tata Consumer Products, Hindalco, Power Grid Corp और Bajaj Auto 

शेयर मार्केट में मिलाजुला रुख, सेंसेक्स-निफ्टी निफ्टीबैंक ऊपर

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। फिलहाल 9.18 बजे सेसेंक्स 214.56 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 58,675.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 56.50 अंक यानी 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 17,458.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल डीजल की कीमतें (2/12/2021)

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

कंपनियों ने लगातार 30वें दिन दाम में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है।

Friday thoughts: बदला लेने के लिए समय बर्बाद मत करो।

सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद

कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 8 रुपये कम किये गए।

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 52.45 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 58408.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 36.00 अंक यानी 0.21 फीसदी टूटकर 17365.70 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया, SGX NIFTY और DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है

लेकिन कल अमेरिकी बाजारों ने की जोरदार वापसी थी। DOW 600 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ था।

ऐसे में आज भारतीय बाजारों की शुरुआत भी मिली जुली रह सकती है।

शेयर बाजारों में आज जोरदार तेजी रही, Adani-HDFC सहित कई शेयरों में तेजी

कल शेयर बाजार (3/12/2021) (stock market india volatile sensex nifty uper bank nifty niche   )

देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार तेजी का रुख रहा, और अंत में मार्केट ऊंचाईयों पर बंद हुआ l 

सेंसेक्स 777 अंक निफ्टी 235 अंक बैंक निफ्टी 143 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआl 

कारोबार के अंत में सेसेक्स 776.50 अंक यानी 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 58,461.29 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 234.75 अंक यानी 1.37 फीसदी की मजबूती के साथ 17,401.65 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में तेजी जारी, Power Grid, M&M आदि शेयरों में हलचल

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में शानदार जोश देखने को मिला। बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद हुआ है।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। आज के कारोबार में IT, एनर्जी, मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली l 

stock market india volatile sensex nifty uper bank nifty niche   

जबकि FMCG, ऑटो, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। IT शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली,

सरसों के तेल में फिर लगी आग, दाम 200 के पार

जिसके चलते IT इंडेक्स 2 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।

इससे पहले,

शेयर बाजार में तेजी जारी, Power Grid, M&M आदि शेयरों में हलचल

सेंसेक्स 380 अंक निफ्टी 99 अंक बैंकनिफ्टी 16 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.37am)

M&M, HDFC, BPCL, Sun Pharma और Asian Paints निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है।

वहीं ONGC, ICICI Bank, Axis Bank, L&T और Nestle India टॉप लूजर है।

शेयर बाजार में बढ़त, बैंकिंग, मेटल, रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

कारोबा की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 166.4 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 57,851.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 42.05 अंक यानी 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 17,208.95के स्तर पर नजर आ रहा है।

देश भर में आज से माचिस के दाम 1 रुपये से बढ़कर 2 रुपये, 14 साल बाद बड़े दाम

पेट्रोल डीजल की कीमतें (2/12/2021)

अमेरिका में कोरोना के नए वैरिएंट से क्रूड पर भी दबाव बढ़ा है। ब्रेंट69 डॉलर के नीचे आया है।

stock market close high sensex nifty banknifty uper

आज OPEC+ की बैठक पर नजर रहेगी । कल उत्पादन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी।

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 226.20 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 57910.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 28.60 अंक यानी 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 17138.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Airtel-VI के बाद Jio ने भी बढ़ाये दाम, जल्द लांच करेगा नया सस्ता प्लान

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया की गिरावट पर शुरूआत हुई है ।

SGX NIFTY भी 110 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। ओमीक्रोन वैरिएंट मिलने से कल अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट दिखी थी।

DOW 460 अंक गिरकर बंद हुआ। हालांकि आज DOW FUTURES में सवा सौ अंकों की तेजी देखने को मिली।

अमेरिका में कोरोना के नए वैरिएंट से क्रूड पर भी दबाव बढ़ा है। ब्रेंट69 डॉलर के नीचे आया है।

आज OPEC+ की बैठक पर नजर रहेगी । कल उत्पादन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button