
stock-market-live axisbank-cdsl-hcltech-spandanasphoorty-in-focus
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 80 अंक निफ्टी 10 अंक बैंकनिफ्टी 121 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई है। सेंसेक्स 15.25 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 63,213.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Bank के शेयरों में पिटाई के बावजूद शेयर मार्केट ऊपर चढ़कर हुआ बंद
Bank के शेयरों में पिटाई के बावजूद शेयर मार्केट ऊपर चढ़कर हुआ बंद
वहीं निफ्टी 23.20 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 18,734.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अमेरिकी फेड के फैसले के बाद कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखने को मिली है।
ब्रेंट क्रूड ऑयल 1.5% की गिरावट के साथ 73.20 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार करने नजर आया।
जबकि, WTI क्रूड ऑयल का भाव 1.7% की गिरावट के साथ 68.27 डॉलर प्रति बैरल पर रहा
stock-market-live axisbank-cdsl-hcltech-spandanasphoorty-in-focus
Father’s Day 2023:जानें इस वर्ष कब है फादर्स डे,किसने सबसे पहले शुरू किया था फादर्स डे मनाना
Father’s Day 2023:जानें इस वर्ष कब है फादर्स डे,किसने सबसे पहले शुरू किया था फादर्स डे मनाना
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 114.26 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 63,114.25, के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 36.80 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 18,792.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 26.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है।
वहीं, निक्केई करीब 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 33,615.57 के आसपास दिख रहा है।
Thursday Thoughts-सही कर्म वह नहीं है, जिसका परिणाम हमेशा सही हो
वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.47 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.21 फीसदी चढ़कर 17,275.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 19,588.14 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं, कोस्पी में 0.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 3,233.52 के स्तर पर दिख रहा है।
फेडरल रिजर्व ने बुधवार को इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया।
पिछले 15 महीनों में पहली बार फेड रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।
इससे पहले महंगाई पर काबू पाने के लिए फेड रिजर्व ने लगातार 10 बार इंटरेस्ट बढ़ाया है।
हालांकि एक हैरतअंगेज कदम उठाते हुए फेड रिजर्व ने यह संकेत दिया कि इस साल वह दो बार रेट बढ़ा सकता है।
और इसकी शुरुआत अगले महीने से ही हो सकती है। अमेरिका में अब बेंचमार्क इंटरेस्ट रेट 5.1 फीसदी है जो पिछले 16 साल में सबसे ज्यादा है।
फेड रिजर्व का मानना है कि इंटरेस्ट रेट बढ़ाने से महंगाई पर कुछ हद तक काबू पाने में कामयाबी मिली है।
वैसे फेड रिजर्व के बड़े अधिकारियों का अभी वे और आंकलन के बाद ही ये बता पाएंगे कि ब्याज दर बढ़ाने का महंगाई और अर्थव्यवस्था पर क्या असर हुआ है।
stock-market-live axisbank-cdsl-hcltech-spandanasphoorty-in-focus
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
14 जून को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 85.35 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 63,228.51 पर और निफ्टी 39.70 अंक या 0.21 फीसदी बढ़कर 18755.90 पर बंद हुआ है।
बैंक और आईटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली।
मेटल, एफएमसीजी, तेल- गैस और पावर इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई।
(इनपुट मनी कण्ट्रोल से भी)
शायरी : हालात गरीब हो तो चलेगा…! लेकिन…सोच भीखारी की नहीं होनी चाहिए