![Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget,](/wp-content/uploads/2020/08/share-market-news_optimized.jpg)
Stock Market Live News Updates In Hindi Nifty
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 51 अंक निफ्टी 31 अंक बैंक निफ्टी 20 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
इस बीच इंफोसिस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नीलांजन रॉय ने कंपनी से इस्तीफा दिया है।
जयेश संघराजका कंपनी के नए CFO होंगे । इंफोसिस का ADR करीब 3% नीचे आया है।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 21000 के ऊपर खुला है।
ठंड के जोक्स: सुबह पानी में Heater डालकर दिन का प्रारंभ करना और
सेंसेक्स 48.05 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 69,976.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
जबकि निफ्टी 21.70 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 21,018.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें
सोमवार को कच्चे तेल के दाम लगभग सपाट स्तर पर रहा। WTI क्रूड ऑयल 71 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड ऑयल 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।
ऑयल फ्यूचर्स में लगातार कमजोरी देखने को मिल रही है।
दरअसल, अमेरिका में रिकॉर्ड प्रोडक्शन के बीच चीन की अर्थव्यवस्था में कमजोरी और OPEC+ की ओर से बाजार को संतुलित करने का भरोसा कम होते दिख रहा है।
Stock Market Live News Updates In Hindi Nifty
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 106.52 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 69,784.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
जबकि निफ्टी 31.90 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 20956.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे है। एशिया मजबूत है और गिफ्ट निफ्टी में 50 प्वाइंट से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है।
रिटेल महंगाई के आंकड़ों से पहले अमेरिका में बढ़त रही । डाओ जोंस 157 प्वाइंट चढ़ा है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
11 दिसंबर को बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।
निफ्टी आज 21000 के करीब बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 102.93 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 69,928.53 पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी 27.70 अंक या 0.13 फीसदी ऊपर बढ़कर 20,997.10 पर बंद हुआ।
आज लगभग 2211 शेयर बढ़े हैं। 1358 शेयर गिरे हैं जबकि 174 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।
Stock Market Live News Updates In Hindi Nifty