![Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget,](/wp-content/uploads/2020/08/share-market-news_optimized.jpg)
stock market live sharebazar news updates in hindi
Mumbai (समयधारा) Stock Market Live : बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स निफ्टी बैंकनिफ्टी ऊपर l
सेंसेक्स 315 अंक निफ्टी 89 अंक बैंकनिफ्टी 296 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार l (9.15am)
बात करें वैश्विक बाजारों की तो विश्व के बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहे है l
SGX NIFTY मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, पर भारतीय बाजार खुलने के बाद इसमें और तेजी देखी जा सकती है।
एशिया की भी मजबूत शुरुआत हुई है। बॉन्ड यील्ड की चिंता घटने से अमेरिकी बाजारों में बहार है।
DOW 600 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा है। S&P 500 में 9 महीने की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है।
stock market live sharebazar news updates in hindi
आज सुबह 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 218.84 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 50068.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 218.84 अंक यानी 0.48 फीसदी की मजबूती के साथ 14,832.60 के स्तर पर बंद हुआ है।
कल शेयर बाजार कैसा था
शेयर बाजार ने शुक्रवार की बड़ी गिरावट के बाद आज जबरदस्त वापसी की l
स्टॉक मार्केट ऊपर बंद हुआ l आज सेंसेक्स 750 अंक निफ्टी 232 अंक और बैंकनिफ्टी 492 अंक ऊपर चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा l
आज बाजार में Top 5 ऊपर जाने वाले स्टॉक
- पॉवर ग्रिड (power grid corporation)
- ओएनजीसी (ONGC)
- ग्रासिम (Grasim)
- यूपीएल (UPL)
- श्री सीमेंट्स (Shree Cements)
आज बाजार में Top 5 नीचे जाने वाले स्टॉक
- भारती एयरटेल (Bharti Airtel)
stock market live sharebazar news updates in hindi
Stock Market Live : बाजार में जोरदार शुरुआरी बढ़त (9.50am)
भारतीय शेयर बाजारों में आज जोरदार तेजी का दिन रहा l
SBI ने होम लोन और सस्ता किया है। 75 लाख रुपये तक होम लोन पर दरें घटाकर 6.7 फीसदी की है। प्रोसेसिंग फीस पर 100% छूट जारी रहेगी।
इस साल गर्मी ज्यादा पड़ने की संभावना है। मार्च-मई में ला-नीना की स्थिति बनी रहेगी । मार्च-मई में तापमान सामान्य से ज्यादा संभव है।
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 750 अंक यानी 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 49,849.84 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 253 अंक यानी 1.75 फीसदी की मजबूती के साथ 14,782.85 के स्तर पर बंद हुआ है।
छोटे-मझोले शेयरों में भी आज बढ़त देखने को मिली। stock market close at high sensex nifty banknifty close up
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.46 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है l