Stock Market Live – निफ्टी बैंक में तेजी, पर सेंसेक्स-निफ्टी नीचे
सेंसेक्स 59 अंक निफ्टी 07 अंक नीचे गिरकर बैंक निफ्टी 50 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार.
Stock Market Live updates in hindi share-market news niftybank up
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 59 अंक निफ्टी 07 अंक नीचे गिरकर बैंक निफ्टी 50 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कारोबार की शुरुआत यानी बाजार आज लाल निशान में खुला।
सेंसेक्स 74.79 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 63,448.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 9.05 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 18,847.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी के सम्मान में फैमिली डिनर आयोजित किया
PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी के सम्मान में फैमिली डिनर आयोजित किया
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिला।
सेंसेक्स 79.65 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 63,602.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 22.70 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 18,879.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Stock Market Live updates in hindi share-market news niftybank up
WhatsApp पर अनजान कॉल्स से अब मिलेगा छुटकारा,खुद हो जाएंगी म्यूट,नए फीचर को ऐसे करें इनेबल
WhatsApp पर अनजान कॉल्स से अब मिलेगा छुटकारा,खुद हो जाएंगी म्यूट,नए फीचर को ऐसे करें इनेबल
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजार नरम है।
वहीं SGX निफ्टी में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है।
उधर अमेरिका में कल लगातार तीसरे दिन मुनाफावसूली हावी हुई है। नैस्डैक करीब सवा फीसदी फिसला है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
21 जून को बाजार रिकॉर्ड क्लोजिंग लेवल पर बंद हुआ। बाजार काफी वोलेटाइल रहा।
पावर, तेल और गैस और आईटी शेयरों से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला।
सिंगर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से मिली जान से मारने की धमकी,हनी सिंह ने कहा-मैं डर गया,दिल्ली पुलिस में की शिकायत
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 195.45 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 63523.15 पर और निफ्टी 40.10 अंक या 0.21 फीसदी बढ़कर 18,856.80 पर बंद हुआ।
कल के कारोबार में लगभग 1672 शेयरों में तेजी आई। वहीं, 1750 शेयरों में गिरावट आई। जबकि 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।