breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

बाजार नईं ऊँचाई पर, बैंक-मेटल के शेयरों में जोरदार तेजी

Daily Stock Market Live Updates in Hindi - सेंसेक्स 216 अंक निफ्टी 75 अंक वही बैंक निफ्टी 58अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार.

Stock Market Live Updates In Hindi ShareMarket At Record High

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज भी रिकॉर्ड ऊंचाइयों के साथ कारोबार हो रहा हैl

आज 20 सितम्बर को बाजार लगातार नये शिखर पर खुला है। पर बाजार में जबर्दस्त उतार चढ़ाव देखा जा रहा है l 

सेंसेक्स और निफ्टी ने नया हाई हिट किया है। मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलता हुआ नजर आया।

सेंसेक्स 216 अंक निफ्टी 75 अंक वही बैंक निफ्टी 58अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

भारतीय रुपये की आज मजबूती के साथ शुरुआत हुई है।

डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे मजबूत होकर खुला है। रुपया 83.68/$ के मुकाबले 83.63/$ पर खुला है।

सुविचार-कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत मंजिलों तक ले जाते हैं

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 315.13 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 83,486.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

वहीं निफ्टी 89.80 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 25,518.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा। 

इजरायल-हिजबुल्लाह तनाव बढ़ने से क्रूड कीमतों में उछाल आया है। ब्रेंट का भाव 75 डॉलर के करीब पहुंचा।

उधर फेड से रेट कट के बाद सोने में भी मजबूती देखने को मिल रही है। COMEX GOLD 2600 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रह रहा है l 

Stock Market Live Updates In Hindi Bazar Me Jordar Utar-Chadhav ShareMarket At Record High 

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

Stock Market Live Updates- सेंसेक्स, निफ्टी आज लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई लेवल पर खुले।

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 467.16 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 83,611.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

वहीं निफ्टी 72.05 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 25,482.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

लू के बाद हरी सब्जियों आलू-प्याज ने सताया, लगभग 20 से 50 रुपये बढ़ें दाम, मटर-निम्बू 150 पार

 

लगभग 1833 शेयर बढ़े जबकि 687 शेयर गिरे। वहीं 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा

ये जून जला ही डालेगा… आधा भारत गर्मी का शिकार

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (19 सितम्बर 2024)

19 सितंबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्सों में मजबूती देखने को मिली और निफ्टी आज 25,400 के आसपास रहा।

आज के कारोबारी सत्र में बैंक, एफएमसीजी और रियल्टी कंपनियों ने बढ़त देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 236.57 अंक या 0.29 फीसदी बढ़कर 83,184.80 पर और निफ्टी 38.25 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 25,415.80 पर बंद हुआ।

Tuesday Thoughts:समय से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे, इंसान वही जो…

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में खरीदारी रही। रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 83.41 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

Stock Market Live Updates In Hindi Bazar Me Jordar Utar-Chadhav ShareMarket At Record High

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button