Trending

विदेशी बाजारों के ख़राब संकेतो से शेयर बाजार में भूचाल, सोना-चांदी के दामों में जोरदार तेजी

सेंसेक्स 793 अंक निफ्टी 234 अंक बैंकनिफ्टी 422 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद.

Stock Market Me Jordaar Giravat Share Bazar Niche Girkar Hua Band 

 मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल रहाl

सेंसेक्स 793 अंक निफ्टी 234 अंक बैंकनिफ्टी 422 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद  l 

आज बाजार में चौतरफा बिकवाली रही। बेंचमार्क इंडेक्सेस गिरकर बंद हुए।

निफ्टी 234 प्वाइंट गिरकर 22,519 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 793 प्वाइंट गिरकर 74,245 पर बंद हुआ।

मिडकैप 313 प्वाइंट गिरकर 50,068 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 422 प्वाइंट गिरकर 48,564 पर बंद हुआ।

आज बाजार में फार्मा, तेल-गैस, FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। रियल्टी, निफ्टी बैंक, एनर्जी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये हैं।

आज चांदी में करीब 1,650 रुपये/kg की तेजी देखने को मिली। जबकि सोने में करीब 1,150 रुपये/10gm का उछाल देखने को मिला।

Stock Market Me Jordaar Giravat Share Bazar Niche Girkar Hua Band 

कमजोर ग्लोबल संकेतों से भारतीय बाजार में भी दबाव देखने को मिल रहा है।

निफ्टी करीब 150 अंक गिरा है। बैंक निफ्टी में भी 350 अंकों की गिरावट है। लेकिन मिडकैप, स्मॉलकैप में कमजोरी थोड़ी कम है।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

आज सुबह 10 बजे के आस-पास बाजार सेंसेक्स 375.14 अंक या 0.50 प्रतिशत नीचे 74,663.01 पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया।

निफ्टी 100.00 अंक या 0.44 प्रतिशत नीचे 22,653.80 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1462 शेयर बढ़ते हुए दिखाई दिये।

जबकि 1470 शेयर गिरते हुए दिखाई दिये। वहीं 125 शेयर ऐसे रहे जिसमें कोई बदलाव नहीं दिखा।

आज भारतीय रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। रुपये 17 पैसे कमजोर खुला है। रुपया 83.19/$ के मुकाबले 83.36/$ पर खुला।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

Stock Market Live Updates – प्री ओपनिंग में मार्केट में मामूली तेजी आज प्री ओपनिंग में बाजार हरे निशान में खुला।

बीएसई का निफ्टी करीब 8 अंक ऊपर कारोबार करता हुआ दिखा। जबकि बीएसई के सेंसेक्स में करीब 156 अंकों का उछाल नजर आया।

इस भू-राजनीतिक अनिश्चितता ने सुरक्षित-संपत्तियों में तेजी ला दी है। जिससे सोने की कीमतें 1.60% बढ़ गई हैं।

इस तीव्र वृद्धि के बावजूद, सोने में समग्र रुझान तेजी का बना हुआ है। जिसमें 70000 पर मजबूत समर्थन देखा गया है।

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को जल्दी ही भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देने का लाइसेंस मिल सकता है।

Stock Market Me Jordaar Giravat Share Bazar Niche Girkar Hua Band 

सूत्रों के मुताबिक मस्क की भारत आने की घोषणा के बाद दूरसंचार विभाग ने कंपनी को लाइसेंस देने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड जल्द आ सकता है। स्टारलिंक को लाइसेंस देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button