breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

Stock Market Live – शेयर बाजार में आया भूचाल, बाजार में रिकॉर्ड स्तर से बड़ी गिरावट

सेंसेक्स 650 अंक निफ्टी 200 अंक बैंकनिफ्टी 404 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार, ख़राब वैश्विक बाजारों के माहौल ने बिगाड़ा भारतीय बाजार का मूड

Stock Market Live Share-Market Fall From Record High Bazar Me Tej Giravat 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

ख़राब वैश्विक बाजारों के माहौल ने बिगाड़ा भारतीय बाजार का मूड 

सेंसेक्स 650 अंक निफ्टी 200 अंक बैंकनिफ्टी 404 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

देश के शेयर बाजार में आज जोरदार गिरावट का माहौल है l कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार की गैपडाउन शुरुआत हुई है।

सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर खुले हैं। प्री-ओपन में ही निफ्टी और सेंसेक्स के कमजोर खुलने के संकेत मिले थे।

LPG के दाम में इजाफा, सरकार ने मारा महंगाई का एक और लाफा..!

Stock Market Live Share-Market Fall From Record High Bazar Me Tej Giravat 

बाजार खुलने के समय निफ्टी में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। जबकि सेंसेक्स में 670 अंकों के करीब गिरावट नजर आई।

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्सेस भी लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

  1. “भारतीय रुपये की आज कमजोर शुरुआत हुई है। रुपया आज 1 पैसे कमजोर खुला है”

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

Global market : ग्लोबल बाजारों से बेहद खराब संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 225 अंक नीचे कारोबार करता दिख रहा है।

जापान का बाजार निक्केई 5 फीसदी टूट गया है। दूसरे एशियाई बाजार भी 3 फीसदी तक टूटे हैं।

उधर मंदी की आशंका से अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट दिखी है। डाओ जोन्स 500 अंक फिसला है। नैस्डैक और S&P500 इंडेक्स भी 2.5 फीसदी तक गिरे है।

Rules change:1अगस्त से जारी ये नए नियम,आपकी जिंदगी पर डालेंगे प्रभाव,जानें यहां

अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग PMI जुलाई में 46.8 प्वाइंट पर रहा है। ये जून में 48.5 पर, मई में 48.7 पर अप्रैल में 49.2 प्वाइंट पर और मार्च में 50.3 पर रहा था।

US जॉबलेस क्लेम के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये 27 जुलाई को 2.49 लाख पर, 20 जुलाई को 2.35 लाख पर, 13 जुलाई को 2.45 लाख पर और 6 जुलाई को 2.23 लाख पर था।

Stock Market Live Share-Market Fall From Record High Bazar Me Tej Giravat 

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (1 अगस्त 2024)

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 1 अगस्त को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 126.21 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 81,867.55 पर और निफ्टी 59.70 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 25,010.90 पर बंद हुआ।

कल लगभग 1237 शेयरों में तेजी आई, 2181 शेयरों में गिरावट आई और 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Income Tax भरा या नहीं..? जानें न भरने पर क्या होगा, पेनल्टी या जेल..!

कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्प, श्रीराम फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स और ओएनजीसी निफ्टी टॉप गेनर शेयरों में शामिल रहे।

जबकि एमएंडएम, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और एसबीआई में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो

ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी, मीडिया, टेलीकॉम, पीएसयू बैंक और रियल्टी में 0.5-2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई,

जबकि मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर और एनर्जी में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी लगभग 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Stock Market Live Share-Market Fall From Record High Bazar Me Tej Giravat 

वायनाड लैंड स्लाइड – केरल में आई कुदरती आपदा में नहीं थम रहा लाशों के मिलने का सिलसिला

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button