breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

देश के शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 77 निफ्टी 13 अंक ऊपर

बैंक निफ्टी 97 अंक नीचे गिरकर बंद, अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार गिरावट

stock market news updates in hindi market close high

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में उठापठक के बीच आज तेजी का रुख रहा l  शुरूआती गिरावट के बाद आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ l 

सेंसेक्स 77 निफ्टी 13 अंक ऊपर बैंक निफ्टी 97 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

अडानी ग्रुप के शेयरों में आज जबरदस्त गिरावट रही l 

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयर वालों प्रमुख इंडेक्स  सेसेंक्स 76.77  अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 52,551.53 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं NSE का 50 शेयर वालों प्रमुख इंडेक्स  निफ्टी 12.50 अंक यानी  0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 15,811.85 के स्तर पर बंद हुआ है।

stock market news updates in hindi market close high

डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखने को मिली है और रुपया आज 20 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ है।

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 73.27 के  पर बंद हुआ है। हालांकि रुपये की शुरुआत भी आज कमजोरी के साथ हुई थी।

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे कमजोरी के साथ  73.07 के मुकाबले 73.20 के स्तर पर खुला था।

आज सुबह शेयर बाजार (9.20am)

बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। (stock market news updates in hindi market close high)

सेंसेक्स 122.77 अंक यानी 0.23 फीसदी टूटकर 52,351.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी49.75 अंक नीचे15,749.60 के स्तर पर नजर आ रहा है। प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई है।

सेंसेक्स 143.62 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 52618.38 केस्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 23.00 अंक नीचे  15776.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

हफ्ते के पहले दिन विदेशी संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया में निक्केई करीब चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।

चीन, ताइवान, हांगकांग के बाजार बंद है।  SGX NIFTY और DOW FUTURES पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। 

S&P 500  शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button