आज शेयर बाजार में निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 1128 अंक भागा सेंसेक्स
stock market news updates in hindi : सेंसेक्स 1128 निफ्टी 338 अंक ऊपर बैंकनिफ्टी 557 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ.
stock market news updates in hindi
मुंबई (समयधारा) : आज शेयर बाजार में निवेशकों की बल्ले-बल्ले, सेंसेक्स 1128 निफ्टी 338 अंक ऊपर l
आईटी, मेटल और बैंक शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।
वही घरेलू कारोबारियों की शिकायत के बाद सरकार, ई-कॉमर्स FDI की पॉलिसी के नियमों में सख्ती करने की तैयारी में है।
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख सेसेंक्स 1128.08 अंक यानी 2.30 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 337.80 अंक यानी 2.33 फीसदी की मजबूती के साथ 14,845.10 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला ।
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.98 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.30 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए है।
stock market news updates in hindi
बाजार में आज NAZARA TECH का शेयर BSE पर 79 फीसदी प्रीमियम के साथ 1971 रुपए का भाव पर लिस्ट हुआ है।
वही NSC पर Nazara tech का शेयर 1990 रुपए पर लिस्ट हुआ है।
राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नज़ारा टेक (Nazara Tech) का IPO 17 मार्च को खुलकर 19 मार्च को बंद हुआ था।
Nazara Tech का प्राइस बैंड 1100-1101 रुपए तय किया गया था। कंपनी ने इस आईपीओ से 583 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
इससे पहले आज सुबह स्टॉक मार्केट(STOCK MARKET)
stock market news updates in hindi
होली के दूसरें ही दिन शेयर बाजार में तेजी का हरा रंग चढ़ा हुआ है l
सेंसेक्स 794 अंक निफ्टी 245 अंक बैंक निफ्टी 625अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
वही दूसरी तरफ कोरोना की रफ्तार थोड़ी घटी है। कल देश में सामने आए करीब 58 हजार नए केस आए है।
महाराष्ट्र में नए मामलों में कमी आई है लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
उद्धव सरकार सख्ती बढ़ाने पर विचार कर रही है ।
आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 424.75 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 49,432.54 के स्तर पर करोबार कर रहा है।
stock market news updates in hindi
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 130.95 अंक यानी 0.90 फीसदी की मजबूती के साथ 14638.25 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वही प्री ओपनिंग सेशन में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ होती नजर आ रही है।
सेसेंक्स 224.79 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 49233.29 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 145.90 अंक यानी 1.01 फीसदी मजबूत होकर 14653.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।