Stock Market में तेजी, जाने क्या है आज पेट्रोल-डीजल के दाम
सेंसेक्स 602 अंक निफ्टी 174 अंक बैंकनिफ्टी 342 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l
stock market news updates in hindi share bazar uper
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 602 अंक निफ्टी 174 अंक बैंकनिफ्टी 342 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l
बाजार के टॉप गेनर : SBI – NTPC – BAJAJ FINSERV – ICICI BANK – AXIS BANK आदि है l
बाजार के टॉप लूसर : HINDALCO – LARSEN – JSW STEEL – HCL TECH – WIPRO आदि है l
Dhanteras 2022: कंफ्यूज न हो! जानें धनतेरस कब है 22 या 23 अक्टूबर?,क्या है पूजा,खरीदारी का शुभ मुहूर्त
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। निफ्टी 17400 के स्तर पर खुला है।
सेंसेक्स 558.85 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 58,969.83 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 147.85 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 17481.75 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (18 अक्टूबर 2022)
आज मंगलवार के दिन पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लोगों के लिए आज राहत का दिन रहा है।
सरकार ने लगभग 5 महीने पहले 22 मई को पेट्रोल की कीमतों में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।
Dhanteras 2022 जानें कब है धनतेरस, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त, क्या खरीदें?
इस बीच, आखिरी बदलाव अगस्त में मेघालय में देखा गया था, जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1.5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।
stock market news updates in hindi share bazar uper
इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, जम्मू जैसे राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिली।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स 26.35 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 58384.63 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 51.60 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 17363.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (18 अक्टूबर 2022)
ग्लोबल मार्केट से मंगल संकेत मिल रहे है। एशिया में हरियाली देखने को मिल रही है। SGX NIFTY करीब सवा सौ प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है।
Dhanteras 2022 धनतेरस पर भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें, हो जाएगा सत्यानाश
US FUTURES का भी जोश हाई पर है। कल अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दिखी थी।
Bank of America के अनुमान से अच्छे नतीजे और ब्रिटेन में टैक्स प्रस्ताव वापस लिए जाने से US मार्केट झूमे है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (17 अक्टूबर 2022)
17 अक्टूबर को बाजार में तेजी कायम दिखी और कारोबार के अंत में बाजार दिन के हाई के करीब बंद हुआ।
अच्छे ग्लोबल संकेतों ने कल बाजार सेंटीमेंट को बूस्ट दिया। कल की तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल्स, ऑटो और चुनिंदा आईटी शेयरों ने बाजार की तेजी में लीडरशिप दिखाई।
stock market news updates in hindi share bazar uper
सेंसेक्स कल 491 अंकों की बढ़त के साथ 58411 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 126 अंकों की तेजी लेकर 17312 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश पियर्सिंग लाइन जैसा पैटर्न बनाया जो बुल्स की वापसी की संभावना की ओर संकेत कर रहा है।
(इनपुट एजेंसी से भी)