breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

देश भर में आग की ख़बरें वही दूसरी तरफ बाजार में लगी तेजी की आग ,

सेंसेक्स 635 अंक निफ्टी 178 अंक बैंक निफ्टी 526 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

stock-market-news-updates-in-hindi share-bazar-uper gold-silver-crudeoil

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 635 अंक निफ्टी 178 अंक बैंक निफ्टी 526 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

कच्चे तेल की कीमतों में 1% से ज्यादा का उछाल आया है। ये तेजी अमेरिका में इन्वेन्टरी कम होने और ईराक क्षेत्र से एक्सपोर्ट रुकने की वजह से आया है।

ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.3% की बढ़त के साथ 79.33 डॉलर प्रति बैरल पर है। जबकि, WTI क्रूड 1.9% की बढ़त के साथ 74.33 डॉलर प्रति बैरल पर है।

BreakingNews-दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश में लगी भीषण आग

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा ईराक ने रोजाना करीब 4,50,000 बैरल के एक्सपोर्ट को रोक दिया है।

जो कि कुर्दिस्तान से सप्लाई का करीब आधा फीसदी है।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 621.95 अंक यानी 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 58,582.04 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वहीं निफ्टी 177.20 अंक यानी 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 17,256.90 के स्तर पर नजर आ रहा था।

डॉलर में कमजोरी और बॉन्ड यील्ड नीचे आने के बाद गुरूवार को सोने में तेजी देखने को मिली।

गुरूवार को स्पॉट गोल्ड 0.9% की बढ़त के साथ 1,981.14 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

जबकि, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.7% की बढ़त के साथ 1,999 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। डॉलर इंडेक्स में 0.5% की गिरावट देखने को मिली है।

Rules Change on 1st April 2023-आपके जीवन पर पड़ेगा प्रभाव,1 अप्रैल से बदलें ये नियम

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

बेंचमार्क इंडेक्स प्री-ओपनिंग में बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स 32.34 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 57,992.43 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वहीं निफ्टी 156.60अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 17,237.30 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 नवंबर 2022)

एशियाई बाजारों में भी आज अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है. अमेरिका में टेक शेयरों में तेजी के बाद एशियाई शेयरों में ये मजबूती नजर आ रही है।

हालांकि, बैंकिंग संकट पर भी बााजर की नजर है। इसके अलावा निवेशकों की नजर आज जारी होने वाले अमेरिका में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर भी होगी।

stock-market-news-updates-in-hindi share-bazar-uper gold-silver-crudeoil

Friday-thoughts:नसीहत वो सच्ची बातें हैं,जिन्हें हम कभी ध्यान से नहीं सुनते

जापान का निक्केई इंडेक्स 0.97% की बढ़त के साथ कामकाज करते नजर आया।

दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की तेजी है।

जबकि, हैंग सैंग 1.35% की बढ़त के साथ काम कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट फिलहाल सपाट स्तर पर नजर आ रहा है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 नवंबर 2022)

29 मार्च को बाजार में तेजी देखने को मिली थी। पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स करीब 350 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था।

कारोबारी सत्र के अंतिम हिस्से में आई खरीदारी के दम पर ऑयल एंड गैस को छोड़कर अधिकांश सेक्टर तेजी में बंद हुए थे।

सेंसेक्स 346 अंकों की बढ़त के साथ 57960 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 129 अंकों की बढ़त केसाथ 17081 के स्तर पर बंद हुआ था।

(इनपुट मनीकंट्रोल से)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button