breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में ब्लास्ट, सेंसेक्स 639 निफ्टी 192 अंक ऊपर चढ़कर बंद

बैंक निफ्टी 262 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ, टेक महिंद्रा-जेएसडब्लू स्टील-बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल आदि शेयरों में तेजी

Stock market news updates in hindi Share Market close high sensex nifty banknifty close up

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में आज ब्लास्ट, सेंसेक्स 639 निफ्टी 192 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

बैंकनिफ्टी 262 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

टेक महिंद्रा-जेएसडब्लू स्टील-बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल आदि शेयरों में तेजी l 

एक्सपायरी के बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली।

सेसेंक्स-निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे है। वहीं मेटल शेयरों ने आउटपरफॉर्म प्रदर्शन किया।

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 638.70 अंक यानी 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 52,837.21 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  191.95 अंक यानी 1.23 फीसदी की मजबूती के साथ 15,824.05 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले, देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी का रुख है l 

Stock market news updates in hindi Share Market close high sensex nifty banknifty close up

सेंसेक्स 561 अंक निफ्टी 161 अंक बैंकनिफ्टी 494 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबारl 

वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों ने बाजार में जोश भरा l 

आज सुबह 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 415.71 अंक यानी  0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 52,614.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 120.40 अंक यानी 0.77 फीसदी की मजबूती के साथ  15,752.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार 

प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 146.25 अंक याीन 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 52344.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 73 अंक यानी 0.47 फीसदी की मजबूती के साथ  15705.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक शेयर बाजार

अमेरिकी बाजारों ने  दम दिखाया है।DOW 2 दिनों में 800 POINTS से ज्यादा उछला  है।

इधर, SGX NIFTY में भी 100 अंकों की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।एशिया की पॉजिटिव शुरुआत हुई है।

हालांकि MARINE DAY के चलते आज  जापाना का बाजार NIKKEI बंद है।
 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button