Stock-Market Live शेयर बाजार में दबाव, मार्केट नीचे
सेंसेक्स 275 अंक निफ्टी 66 अंक बैंक निफ्टी 201 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार, इंडिगो ने एयरबस को 500 एयरक्राफ्ट सप्लाई करने का मेगा ऑर्डर दिया ।
Stock-Market-news-updates-in-hindi Share-market-trading-down
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 275 अंक निफ्टी 66 अंक बैंक निफ्टी 201 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार
इंडिगो ने एयरबस को 500 एयरक्राफ्ट सप्लाई करने का मेगा ऑर्डर दिया ।
2030 से 2035 के बीच डिलिवरी होगी । एयरबस को अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई है। सेंसेक्स 156.79 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 63,011.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Gupt Navratri 2023: शुरू हो गई है गुप्त नवरात्रि, जानें पूजा विधि और उपाय
Gupt Navratri 2023: शुरू हो गई है गुप्त नवरात्रि, जानें पूजा विधि और उपाय
वहीं निफ्टी 3.10 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 18,752.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें
Petrol Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज हल्के उतार-चढ़ाव के बीच भारत में पिछले एक साल से कीमतें काफी हद तक स्थिर हैं।
WTI क्रूड 0.49 डॉलर गिरकर 71.29 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है।
वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.04 डॉलर बढ़कर 76.13 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।
देशभर में फिर एक बार कुछ ही जगहों पर तेल के दामों में हल्का हेर-फेर देखने को मिला है।
महाराष्ट्र जहां तेल की कीमतें बढ़ी वहीं यूपी में कीमतों में हल्का इजाफा देखने को मिला है।
Stock Market Live-तेजी के बाद बाजार की चाल सपाट, बैंक निफ्टी में कमजोरी
महाराष्ट्र में आज पेट्रोल की कीमत 1.21 रुपये बढ़कर 107.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.17 रुपये बढ़कर होकर 93.66 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हुआ है।
वहीं, राजस्थान में पेट्रोल 81 पैसे सस्ता होकर 108.07 रुपये और डीजल 73 पैसे सस्ता होकर 93.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
पंजाब में भी पेट्रोल 27 और डीजल 25 पैसे सस्ता हुआ है। देश के चार महानगरों में से सिर्फ चेन्नई में ही तेल की कीमतों में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में हल्की गिरावट दिखी।
सेंसेक्स 73.24 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 63,095.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 24.00 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 18,731.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Stock-Market-news-updates-in-hindi Share-market-trading-down
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
आज ग्लोबल संकेत साथ नहीं दे रहे हैं। एशिया पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है।
वहीं SGX NIFTY चौथाई परसेंट नीचे नजर आ रहा है। US FUTURES में भी गिरावट के साथ कामकाज हो रहा है।
JUNETEENTH के चलते कल अमेरिकी बाजार बंद थे। कल ग्लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव दिखा।
ज्यादातर बाजार कल लाल निशान में बंद हुए। बाजार को चीन के राहत पैकज का इंतजार है।
सोमवार कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली देखने को मिली।
कल विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 1030.90 करोड़ रुपए के शेयर बेचे है।
जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 365.20 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।
EPFO Higher Pension Scheme:जल्दी करें!ज्यादा पेंशन पाने का है ये आखिरी मौका,ऐसे करें अप्लाई
Stock-Market-news-updates-in-hindi Share-market-trading-down
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
19 जून को एनर्जी, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही। जबकि ऑटो, FMCG और मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 216.28 अंक या 0.34 फीसदी गिरकर 63168.30 पर और निफ्टी 70.50 अंक या 0.37 फीसदी टूटकर 18755.50 पर बंद हुआ।
कल के कारोबारी सत्र में लगभग 1623 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए ।
वहीं, 1937 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 63 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ ।
(इनपुट मनीकण्ट्रोल से भी)